Friday, Dec 01, 2023
-->
fukrey-returns-another-song-released

शादी की मस्ती में झूमते हुए 'फुकरे रिटर्न्स' का दूसरा गाना हुआ Release

  • Updated on 11/20/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल 2013 में पुलकित सम्राट स्टारर 'फुकरे' जब रिलीज हुई थी तो सभी का हंस-हंस के बुरा हाल हो गया था। हर किसी को इस फिल्म के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। सभी के लम्बे इंतजार को खत्म करते हुए अब एक बार फिर से जफर, चूचा, हन्नी और लाली की जोड़ी अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है।

पिछले दिनों इस फिल्म के सीक्वल 'फुकरे रिटर्न्स' का ट्रेलर और पहला गाना रिलीज हुआ था। ट्रेलर के साथ साथ पहले गाने को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

मस्त-मोला रणवीर पहुंचे 'Race-3' के सेट पर, सलमान को कुछ यूं दिया मसाज

अब इस फिल्म के नए गाने 'पेह गया खलारा' रिलीज कर दिया गया है। गानें में आप देखेंगे कि अली फजल के किरदार जफर की सगाई है और सभी मस्ती से इस खुशी के मौके पर नाच रहे हैं। इस गाने में पुलकिट सम्राट, प्रिया आनंद, वरुण शर्मा, अली फजल और मंजोत सिह जबरदस्त तरीके से डांस कर रहे है।

इस गाने की धुन कमाल की है और इस गाने को दिव्या कुमार, जसलीन रोयल, आकाश सिंह और आकांक्षा भंडारी ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल आदित्य शर्मा ने लिखा है। गाने का लोकेशन कमाल का है जो इसमें चार चांद लगा रहा है। बता दें कि साल 2013 में जहां रिचा चढ्डा का किरदार भोली पंजाब जेल के पीछे जाता है वहीं इसके सीक्वल में वो भोली पंजाबन जेल से छूट जाएगी और अपने आतंक से फुकरों की जिंदगी में तूफान लाएगी।

B'day Special: पिता राजकुमार हिरानी को बनाना चाहते थे CA, अब दे रहे हैं सुपरहिट फिल्में

हम जानते है कि इस फिल्म को देखने के लिए आप काफी बेताब है और हो भी क्यों ना फुकरों की इस जोड़ी ने जब चार साल पहले धमाल मचाया था तो सभी दंग रह गए थे। अब देखना होगा कि भोली पंजाबन के जेल से आने के बाद इन फुकरों का क्या होगा। यह फिल्म आगामी 15 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.