Monday, May 29, 2023
-->
funny memes on varun dhawan and sara starer film collie no 1 sosnnt

'कुली न. 1' को लोगों ने बताया 'घटिया', ट्विटर पर धड़ल्ले से वायरल हुए Memes

  • Updated on 12/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वरुण धवन (varun dhawan) और सारा अली खान (sara ali khan) स्टारर फिल्म 'कुली नं 1' (coolie no 1)  25 दिसंबर यानि कि क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज की गई है। फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है। बता दें कि यह फिल्म गोविंदा (govinda) और करिश्मा कपूर (karishma kapoor) की सुपरहिट फिल्म  'कुली नंबर 1' का रीमेक है जो 25 साल पुरानी फिल्म है। ऐसे में लाजमी है कि वरुण- सारा की तुलना गोविंदा और करिश्मा कपूर से की जाएगी। वहीं सारा और वरुण ने पूरी कोशिश की लेकिन वे करिश्मा और गोविंदा वाला जादू नहीं चला पाए। 

Film Review: गोविंदा वाला मजा नहीं दे पाई वरुण-सारा की 'कुली नंबर 1'

ट्विटर पर धड़ल्ले से वायरल हुए Memes
जी हां, फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से काफी निगेटिव रिस्पॉन्स आ रहे हैं। फिल्म को देखने को बाद लोगों ने इसे बुरा बताया है। ऐसे में अब ट्विटर पर धड़ल्ले से फिल्म को लेकर फनी मीम्स बन रहे हैं। तो आइए देखने हैं दर्शकों का क्या कहना है।

comments

.
.
.
.
.