Tuesday, May 30, 2023
-->
fwice bans ram gopal varma sosnnt

FWICE ने राम गोपाल वर्मा को किया बैन, कहा- गरीबों के साथ की ऐसी घटिया हरकत...

  • Updated on 1/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (ram gopal verma) इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि उनके खिलाफ लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में उनपर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कलाकारों, टेक्नीशियंस और वर्कर्स की 1.25 करोड़ रुपया बकाया नहीं चुकाया है। इस वजह से अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयीज (FWICE) ने रामगोपाल वर्मा को बैन करने का फैसला लिया है। फेडरेशन ने डायरेक्टर के खिलाफ लीगल एक्शन लेते हुए कहा है कि अब भविष्य में फेडरेशन की 32 यूनियन में से कोई भी सदस्य राम गोपाल वर्मा के साथ काम नहीं करेगा। 

अर्णव पर फिल्म बनाएंगे राम गोपाल वर्मा, नाम होगा Arnab -The News Prostitute

FWICE ने राम गोपाल वर्मा किया बैन
बता दें कि साल 2018 में ही 32 सदस्य ने डायरेक्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। फेडरेशन ने उनसे उसी समय बकाया भुगतान करने के लिए कहा ता लेकिन अब इस बात को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है जिस वजह से अब उन्हें डायरेक्टर के खिलाफ लीगल एक्शन लेना पड़ा है। वहीं बता दें कि राम गोपाल नर्मा को 17 सितंबर 2020 को ही नोटिस भेजी गई थी लोकिन उनकी तरह से कोी जवाब नहीं आया। 

वहीं इस बारे में बात करते हुए फेडरेशन के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा कि डायेक्टर के खिलाफ साल 2018 से ही शिकायत आ रही है। राम गोपाल वर्मा ने सबसे पहले तो मुंबई फेडरेशन के सवा करोड़ रुपए खाए उसके बाद उन्होंने शहर को ही छोड़ दिया। इसके बाद वह हैदराबाद गएं, वहां भी उन्होंने पैसों की हेरी फेरी की। जिसके बाद वह गोवा पहुंच गए।

 करण जौहर के बचाव में उतरे राम गोपाल वर्मा, कहा- सुशांत अगर इतने में खुश नहीं था तो फिर वो...

 कहा- गरीबों के साथ की ऐसी घटिया हरकत...
प्रेसिडेंट ने आगे ये भी बताया कि इस सिलसिले में हम दो बार गोवा के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन राम गोपाल वर्मा हमें नहीं मिले। जब भी हम उनसे संपर्क करते थे तो वह हमेशा बोलते थे कि आप आइए हम मिलकर बात करते हैं। लेकिन वहां जाने के बाद वे हमारा फोन उठाना बंद कर देते थे।

बीएन तिवारी कहते हैं कि इस आदमी ने हमें बहुत परेशान किया है। राम गोपाल नर्मा ने हमें हैदराबाद भी बुलाया था और कहां था कि यहां आ जाइए, हम मिलकर बातें करते हैं। लेकिन जब हम वहां गएं तो फिर से उनका वहीं रवैया देखने को मिला। ना तो उन्होंने हमारा फोन उठाया और ना ही उनसे मिलाकात हो पाई। जब हम उन्हें क़ल करते तो वह हैलो हैलो बोलकर फोन काट दिया करते और बाद में बाद में तो फोन ही स्विच ऑफ कर दिया। एक नामी फिल्म मेकर होने के बावजूद भी उन्होंने गरीबों के साथ इतनी घटिया हरकत की है। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

उर्वशी रौतेला ने किसी पार्टी या शादी में नहीं बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहनी 10 लाख की ड्रेस 

मुंबई पुलिस ने पूनम पांडे से की 3 घंटे तक पूछताछ, पढ़ें क्या है मामला 

इसी महीने शादी करने वाले हैं वरुण-नताशा, अलीबाग में होटल किया बुक, पढ़ें कितने मेहमान होंगे शामिल

Twitter पर विरुष्का की बेटी का शुरु हुआ नामकरण, किसी ने कहा 'सिडनी' तो किसी ने

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में कोहली की बेटी नहीं, भाई ने किया साफ 

Exclusive: आसान नहीं होता कामयाबी का सफर- केनिशा अवस्थी 

Drugs Case में NCB ने मुंबई के करोड़पति मुच्छड़ पानवाले को किया गिरफ्तार

ऋतिक रोशन के फैन्स ने कुछ इस तरह मनाया उनका जन्मदिन! 

करीना के नए घर में है लाइब्रेरी और नर्सरी, नन्हें मेहमान का जल्द करेंगी स्वागत 

अक्षय खोट का नया गाना 'तेरे बगैर' आज टी एम मुसिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ​​​​​​​


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.