Tuesday, May 30, 2023
-->
gadar ek prem katha to re-release in theaters on june 15

'Gadar 2' से पहले एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'गदर: एक प्रेम कथा'

  • Updated on 1/11/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' एक बार सिनेमाघरों में रिलीज होने की तैयारी कर रही है। 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में विभाजन की कहानी को बेहद मार्मिक तरीके से दिखाया गया था। अब इस फिल्म का सीक्वल भी आने वाला है, जिसमें एक बार फिर तारा सिंह की दहाड़ सुनने को मिलेगी। इससे पहले फिल्म के पहले भाग यानी  'गदर: एक प्रेम कथा' को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया गया है।

सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी 'गदर: एक प्रेम कथा'
सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' 15 जून को दुनिया भर में सिनेमाघरों में पुन: रिलीज होगी। फिल्म से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि 'इस फिल्म का बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़' 11 अगस्त को रिलीज होगा, लेकिन इससे ठीक दो महीने पहले, विभाजन पर आधारित ड्रामे 'गदर: एक प्रेम कथा' को फिर से रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है जिन्होंने जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित मूल फिल्म को भी निर्देशित किया था'।

अवतार और बाहुबली की तर्ज पर पुन: रिलीज
निर्देशक अनिल शर्मा ने कहना है कि वह 'गदर' को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि लोग 'गदर' देखने में दिलचस्पी ले रहे हैं। जिस तरह 'अवतार' और 'बाहुबली' को पुन: रिलीज किया गया, उसी तरह 'गदर' भी पुन: रिलीज होगी। हम इसके लिए चीजों की योजना बनाने की प्रक्रिया में हैं।' 'गदर: एक प्रेम कथा' एक सिख युवक तारा सिंह (सन्नी देओल) की कहानी है, जिसे एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की सकीना (अमीषा पटेल) से प्यार हो जाता है। सीक्वल में, सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाएंगे। जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है। 

'गदर' फिल्म और आमिर खान अभिनीत 'लगान' एक ही दिन रिलीज हुई थीं। इसे उस दौर में बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी लड़ाई कहा गया था ।बहरहाल, दोनों ही फिल्में सुपरहिट हुईं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.