Tuesday, Mar 21, 2023
-->
ganesh chaturthi celebration in salman khan family sosnnt

Ganesh Chaturthi पर खान फैमिली का ग्रैंड सेलिब्रेशन, छाई रहीं सलमान की गर्लफ्रेंड

  • Updated on 8/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी (Ganesha Chaturthi 2020) की धूम देखने को मिल रही है। कोरोना की वजह से भले ही बप्पा का सार्वजनिक आयोजन नहीं हो पाएगा लेकिन लोगों ने अपने घरों पर बप्पा का स्वागत जरूर किया है। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसका क्रेज साफ देखने को मिल रहा है। वहीं कोरोना काल के बावजूद भी सलमान खान (salman khan)  की फैमिली ने इस खास अवसर को धूम धाम से सेलिब्रेट करने के लिए कोई सकर नहीं छोड़ी। जी हां, सलमान ने अपने पूरे परिवार के संग गणेश चतुर्थी शानदार तरीके से मनाया जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

तैमूर ने घर पर बनाया यह Unique गणपति, हाथ जोड़कर पूजा करते आए नजर

Ganesh Chaturthi पर खान फैमिली का ग्रैंड सेलिब्रेशन
बप्पा की आरती करते हुए कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं जहां सलमान अपने भांजे को गोद में लिए बप्पा की आरती कर रहे हैं। वहीं इस दौरान सोहेल खान, अर्प‍िता खान शर्मा, अतुल अग्न‍िहोत्री, वलूशा डिसूजा समेत पूरा खान पर‍िवार शामिल था। वहीं आरती के वक्त सलमान की कथित गर्लफ्रेंड  यूलिया वंतूर मौजूद नजर आईं। ट्रेड‍िशनल कपड़ों में यूलिया काफी खूबसूरत लग रही थीं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Salman Khan at Ganpati Visarjan 2020

A post shared by Salman Khan 👑 (@salmankhan.rules) on Aug 23, 2020 at 11:38am PDT

comments

.
.
.
.
.