Tuesday, Jun 06, 2023
-->
gangster Lawrence Bishnoi again threatens Salman

'सिक्योरिटी हटते ही सलमान को मार दूंगा', गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी Salman को धमकी

  • Updated on 3/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को एक बार फिर खुली धमकी दी है। टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को लेकर खूब आग उगली है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। 


दो दिन पहले दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि जब भी सलमान खान की सिक्योरिटी हटेगी वह उन्हें मार देगा। गैंगस्टर ने खुले तौर पर कहा-" सलमान खआन का अहंकार रावण से भी ज्यादा है, सिद्धू मूसेवाला भी इतना ही अंहकारी था। मेरा बचपन से बस एक ही गोल है और वो है सलमान खान को मारना।" 

उसने आगे कहा- "सलमान खान ने हमारे समाज को बहुत नीचा दिखाया है। हम उनका अंहकार तोडेंगे। हमारे समाज में जीव जंतुओं और पेड़ पौधों को भी पूजा जाता है। हम चाहते हैं कि हमारे समाज के सामने आकर मांफी मांगे। अगर समाज के लोगों ने उन्हें माफ कर दिया तो फिर मुझे कोई दिक्कत नहीं हैं।"

बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई की इस धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते है। सलमान की गाड़ी के आरे और पीछे एस्कॉर्स करने के लिए दो गाड़िया हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तक बुलेटप्रूफ है।  
 

comments

.
.
.
.
.