Saturday, Apr 01, 2023
-->
gauahar khan  angry on fake pregnancy news anjsnt

प्रेग्नेंसी की खबरों पर गुस्से से लाल हुईं गौहर खान, कहा- तुम्हारा दिमाग खराब है

  • Updated on 3/11/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (gauhar khan) पिता के निधन के बाद इन दिनों काफी परेशान चल रही है। इसी बीच एक न्यूजपोर्टल ने सोशल मीडिया ( Social media) पर अफवाह उड़ा दी कि शादी के तीन महीने बाद ही गौहर खान प्रेगनेंट हैं।जब गौहर को इस अफवाह के बारे में पता चला तो वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाई और ट्विटर पर अपना गु्स्सा जाहिर किया।

 

 

गुस्से से लाल हुईं गौहर खान
गौहर खान ने ट्वीट करते हुए उस न्यूज पोर्टल को काफी खरी- खोटी सुनाई। इनता ही नहीं उन्होंने  प्रेग्नेंट होने की खबर को खारिज करते हुए लिखा-तुम्हारा दिमाग खराब है और फैक्ट्स भी। 12 साल छोटे वाली गलत न्यूज हुई पुरानी, तो खबरें लिखने से पहले अपने फैक्ट चेक कर लिया करें. मैंने हाल ही में अपने पिता को खोया है, तो अपने आधाररहित रिपोर्ट्स को लेकर कुछ तो संवेदनशीलता रखें। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

बता दें कि जैद दरबार (zaid darbar) और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने 25 दिसंबर को बड़ी धूम-धाम के साथ शादी रचाई थी। दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर छाई रहीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौहर ने बताया कि वे इन दिनों बहुत बिजी हैं और आने वाली तीन महीने भी काफी बिजी रहेंगे। गौहर खान का शूटिंग शेड्यूल अप्रैल तक ऐसे ही जारी रहेगा। वह शादी के बाद से लगातार शूट कर रही हैैं। गौहर खान एक फिल्म और दो अलग अलग शोज कर रही हैं जिन्हें उन्हें समय रहते पूरा करना ही है। 

शादी से एक रात पहले इतने खूबसूरत दिखें गौहर और जैद, नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

शानदार थी गौहर जैद की शादी
दुल्हा-दुल्हन के लिबास में यह कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था। इस ग्रैंड वेडिंग में मनीष मल्होत्रा, संजय लीला भंसाली समेत कई सितारे शामिल हुए। दोनों का निकाह लुक इतना लाजवाब था कि उनपर से नजरें हटाना मुश्किल था। अपने सबसे खास दिन दोनों ने ही क्रीम कलर के आउटफिट पहने। गौहर ने गोल्डन क्रीम शरारा पहना और उस पर कुंदन की हैवी ब्राइडल ज्वैलरी पहनी। शादी के दौरान के कई सारे डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।गौहर- जैद ने निकाह के बाद रिसेप्शन में ढाया कहर, मेहरून- गोल्डन लहंगे में लग रहीं बला सी खूबसूरत

बता दें कि जैद से पहले गौहर, कुशाल टंडन के साथ रिलेशन में थीं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी और ये दोनों टीवी के हॉट कपल बन गए थे। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.