Tuesday, Jun 06, 2023
-->
gauahar khan team release statement to police complaint against her sosnnt

कोरोना मामले में Gauhar Khan ने जारी किया अपना बयान, कहा- मुझे अकेला छोड़ दो...

  • Updated on 3/16/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बीते दिन गौहर खान (gauhar khan) को लेकर खबर आई कि उन्होंने कोरोना के नियामों का उल्लंघन किया है जिस वजह से उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। दरअसल, बीएमसी (मुंबई महानगर पालिका) ने ऐक्ट्रेस के खिलाफ कोरोना की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर एफआईआर (FIR) फाइल हुई है। 

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बाहर धूम रही हैं गौहर खान, BMC ने दर्ज कराया केस

कोरोना मामले में Gauhar Khan ने जारी किया बयान
वहीं अब इस पूरे मामले पर गौहर खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में गौहर की टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि 'गौहर देश की जिम्मेदार नागरिक है जो नियम और कानून का अच्छे से पालन करती है।' इसके अलावा उन्होंने मीडिया से ये गुजारिश है कि 'वे इस बात का बतंगड़ ना बनाएं क्योंकि इस वक्त वह अपने पिता के गम से बाहर नहीं निकल पाई हैं। इसलिए उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए।' बता दें कि गौहर की टीम ने कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी साझा की गई है जिसमें वह नेगेटिव पाई गई हैं।

बता दें कि जब बीएमसी वाले गौहर के घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और ना ही वे एक्ट्रेस ने उनका फोन उठाया। इसके बाद बीएमसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर गौहर के खिलाफ एक ट्वीट किया जानकारी दी कि कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के लिए गौहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ में एफआईआर की एक कॉपी भी ट्वीट की। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौहर ने बताया कि वे इन दिनों बहुत बिजी हैं और आने वाली तीन महीने भी काफी बिजी रहेंगे। गौहर खान का शूटिंग शेड्यूल अप्रैल तक ऐसे ही जारी रहेगा। वह शादी के बाद से लगातार शूट कर रही हैैं। गौहर खान एक फिल्म और दो अलग अलग शोज कर रही हैं जिन्हें उन्हें समय रहते पूरा करना ही है। 

लगातार चल रही शूटिंग के चलते एक दिन की छुट्टी भी नहीं ले पाईं नई नवेली दुल्हन Gauhar Khan

गौहर से 12 साल छोटे है जैद
गौहर और जैद पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। गौहर और जैद में उम्र का बड़ा फासला है। गौहर जैद से 12 साल बड़ी हैं। बता दें कि जैद से पहले गौहर, कुशाल टंडन के साथ रिलेशन में थीं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी और ये दोनों टीवी के हॉट कपल बन गए थे। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।

वहीं ये बात काफी कम लोगों को यह पता है कि आज से 17 साल पहले गौहर ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान (sajid khan) को भी डेट कर चुकि हैं। कहा जाता है कि उस वक्त दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे और दोनों शादी भी करने वाले हैं। इतना ही नहीं साल 2003 में दोनों ने सगाई तक कर ली थी। लेकिन अफसोस इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और फिर बाद में दोनों हमेशा के लिए अलग हो गएं। लेकिन इस रिश्ते को लेकर दोनों ने हमेशा ही चुप्पी साधी रही।

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

जैद दरबार की दुल्हन बनकर बला की खूबसूरत लग रहीं गौहर खान, देखें तस्वीरें

शादी से एक रात पहले इतने खूबसूरत दिखें गौहर और जैद, नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

PICS: गौैहर खान ने लगाई जैद के नाम की MEHANDI, अपने भाई को किया याद

#GaZa की शादी की रस्में हुईं शुरू, पहले दिन हुए चिकसा फंक्शन की फोटो वायरल 

क्रिसमस के दिन शादी के बंधन में बंधेंगे गौहर-जैद, प्री-वेडिंग शूट की फोटोज आईं सामने

Burj Khalifa के सामने गौहर ने जमकर दिया पोज, इस तरह फैंस को किया कंफ्यूज

हनी सिंह के साथ काम करना चाहती हैं गौहर खान, कही ये बड़ी बात

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.