Thursday, Mar 23, 2023
-->
Gauhar Khan about to become a mother, share good news

गौहर खान के घर गुंजेगीं किलकारियां, क्यूट वीडियो शेयर कर दी जानकारी

  • Updated on 12/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड इन दिनों बच्चों की किलकारियों से गूंज रहा है। आलिया भट्ट, बिपाशा बसू के बाद अब एक्ट्रेस गौहर खान के घर में भी खुशियां आने वाली हैं। जी हां, गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है। 

गौहर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट एनिमेडिट वीडियो शेयर इस बात की जानकारी दी है कि वह दो से तीन होने जा रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा है- "बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम', आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि गौहर और जैद कार्टून फॉर्म में एक बाइक पर सवार है। इसके बाद लिखा आता है जब Z की मुलाकात G हुई तो हम एक से दो हो गए और अब जल्द तीन होने वाले हैं। जिसके बाद बाइक के साथ वाली सीट जुड़ जाती है, जिस पर टेडी बेयर बैठा दिख रहा है। इस वीडियो के आने के बाद से ही फैंस लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं। 

बता दें कि गौहर ने 25 दिसंबर  2020 को इस्माइल दरबार के बेटे और  इन्फ्लुएंसर जैद दरबार से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी भी सोशल मीडिया के जरिए ही स्टार्ट हुई थी।  गौहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वब इस साल 3 वेब बेस्टसेलर, सॉल्ट सीटी और शिक्षा मंडल में नजर आई थीं। 


 

comments

.
.
.
.
.