नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान (gauhar khan) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। गौहर ने खुद से 12 साल छोटे बॉयफ्रेंड बॉलीवुड सिंगर एक्टर जैन दरबार (jain darbar) से हाल ही में सगाई की है। दोनों की शादी की डेट भी फिक्स हो गई है। दोनों अगले महीने 24 दिसंबर को शादी करेंगे। बता दें कि पिछले लंबे समय से दोनों एक दूसरे को देख रहे थे।
होने वाले देवर ने कुछ इस अंदाज में किया भाभी गौहर खान का स्वागत, Video हो रहा वायरल
मंगेतर के साथ डांस करते करते गिर गईं गौहर खान इसी बीच दोनों का एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दोनों राजकुमार राव (rajkumar rao) के गाने 'केयर नहीं कर दी' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच जैन गौहर को फ्लोर पर गिरा देते हैं जिसके बाद गौहर बोलती हैं कि ये प्यार में गिर गया है... वहीं सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो खूब लोकप्रिय हो रहा है। फैंस दोनों के इस नोकझोंक को खूब पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan) बता दें कि जैद इस्माइल दरबार के बेटे हैं। वहीं दोनों की शादी को लेकर इस्माइल दरबार का कहना है कि जैसा उनके बच्चे करना चाहेंगे, वह उसी में राजी हैं। वहीं दोनों की शादी का पूरा कार्यक्रम मुंबई के एक बड़े होटल में होगा और दो दिनों तक जश्न मनाया जाएगा। बॉलीवुड के सबसे बड़े MeToo आरोपी से गौहर खान ने की थी 17 साल पहले सगाई बता दें कि जैद से पहले गौहर, कुशाल टंडन के साथ रिलेशन में थीं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी और ये दोनों टीवी के हॉट कपल बन गए थे। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। वहीं इससे पहले गौहर का नाम बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विकास बहल के साथ भी जोड़ा गया था। खबरें थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि जब मीटू के तहत विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था तब गौहर ने उस मुश्किल घड़ी में उनका पूरा साथ दिया था। गौहर को विकास के ऑफिस आते-जाते भी देखा जा चुका है। वहीं दोनों को कई बार साथ में ट्रैवल करते हुए भी देखा गया है। gauahar khan zaid darbar gauhar zaid dance video gauhar zaid wedding ismail darbar wedding date comments
A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)
बता दें कि जैद इस्माइल दरबार के बेटे हैं। वहीं दोनों की शादी को लेकर इस्माइल दरबार का कहना है कि जैसा उनके बच्चे करना चाहेंगे, वह उसी में राजी हैं। वहीं दोनों की शादी का पूरा कार्यक्रम मुंबई के एक बड़े होटल में होगा और दो दिनों तक जश्न मनाया जाएगा।
बॉलीवुड के सबसे बड़े MeToo आरोपी से गौहर खान ने की थी 17 साल पहले सगाई
बता दें कि जैद से पहले गौहर, कुशाल टंडन के साथ रिलेशन में थीं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी और ये दोनों टीवी के हॉट कपल बन गए थे। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।
वहीं इससे पहले गौहर का नाम बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विकास बहल के साथ भी जोड़ा गया था। खबरें थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि जब मीटू के तहत विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था तब गौहर ने उस मुश्किल घड़ी में उनका पूरा साथ दिया था। गौहर को विकास के ऑफिस आते-जाते भी देखा जा चुका है। वहीं दोनों को कई बार साथ में ट्रैवल करते हुए भी देखा गया है।
नोएडाः सुपरटेक ट्विन टावर में बारूद लगना शुरू, 28 अगस्त को ध्वस्त होगा
आतंकी बिट्टा कराटे की पत्नी सहित 4 सरकारी कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त
RSS ने सोशल मीडिया आकउंट पर प्रोफाइल तस्वीर राष्ट्रीय ध्वज किया
सहारनपुर से जैश का आतंकी गिरफ्तार, दिया था नूपूर शर्मा की हत्या का...
तेल सस्ते होने से घटी खुदरा मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन में 12.3 %...
सलमान रुश्दी वेंटिलेटर पर, एक आंख खोने की आशंका, लीवर क्षतिग्रस्त
कांग्रेस बोली- देश को 'झूठ के गठरी' कल्चर से मुक्त कराना है
यति नरसिंहानंद का आरोप- प. बंगाल ने मुस्लिम को दिया तिरंगा बनाने का...
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत अर्जी पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा
आर सी पी सिंह को मंत्री बनाने के फैसले से सहमत नहीं था: नीतीश कुमार