नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान (gauhar khan) को दुल्हन बनने में कुछ ही दिनों बचे हैं। गौहर खुद से 12 साल छोटे बॉयफ्रेंड बॉलीवुड सिंगर एक्टर जैन दरबार (Zaid darbar) के साथ इस साल के अंत में निकाह करने वाली हैं। दोनों ने हाल ही में सगाई की है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हुईं।
View this post on Instagram A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)
A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)
शादी से पहले होने वाले पति के साथ दुबई पहुंचीं गौहर खान, सामने आईं मिनी हॉलीडे की फोटोज
Burj Khalifa के सामने गौहर ने जमकर दिया पोज वहीं शादी से पहले गौहर अपने होने वाले पति के साथ दुबई में रोमांटिक वेकेशन एंजॉय कर रही हैं जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। वहीं हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें बुर्ज अल अरब के सामने पोज देती हुईं नजर आ रही हैं।
वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हए गौहर ने अपने फैंस से पूछा कि क्या कोई और भी मेरी तरह बुर्ज अल अरब और बुर्ज खलीफा की तस्वीर को देखकर कंफ्यूज होता है। हाहाहा मैं होती हूं। मुसाफिर।
बता दें कि जैद से पहले गौहर, कुशाल टंडन (kushal tandon) के साथ रिलेशन में थीं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस (biggboss 7) के घर में हुई थी और ये दोनों टीवी के हॉट कपल बन गए थे। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। वहीं इससे पहले गौहर का नाम बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विकास बहल के साथ भी जोड़ा गया था। खबरें थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बता दें कि जब मीटू के तहत विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था तब गौहर ने उस मुश्किल घड़ी में उनका पूरा साथ दिया था। गौहर को विकास के ऑफिस आते-जाते भी देखा जा चुका है। वहीं दोनों को कई बार साथ में ट्रैवल करते हुए भी देखा गया है।
हनी सिंह के साथ काम करना चाहती हैं गौहर खान, कही ये बड़ी बात
वहीं ये बात काफी कम लोगों को यह पता है कि आज से 17 साल पहले गौहर ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान (sajid khan) को भी डेट कर चुकि हैं। कहा जाता है कि उस वक्त दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे और दोनों शादी भी करने वाले हैं। इतना ही नहीं साल 2003 में दोनों ने सगाई तक कर ली थी। लेकिन अफसोस इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और फिर बाद में दोनों हमेशा के लिए अलग हो गएं। लेकिन इस रिश्ते को लेकर दोनों ने हमेशा ही चुप्पी साधी रही।
विकास योजनाओं की सौगात देने वाराणसी पहुंचे PM मोदी
JP नड्डा का आरोप- राहुल गांधी का अहंकार बड़ा और समझ बहुत छोटी
शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत ‘बाबा बिरयानी' के मालिक की संपत्ति जब्त
Bheed Review: कोरोना काल की खौफनाक कहानी को दोहराती है 'भीड़'
राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सभी के भगवानः फारूक अब्दुल्ला
2020 दिल्ली दंगा मामलाः IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश की हो रही...
कपिल सिब्बल को आयकर विभाग की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के...
अडाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची