नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान (gauhar khan) बहुत जल्द अपने जीवन की नई पारी खेलने जा रही हैं। इन दिनों वे अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। गौहर खुद से 12 साल छोटे बॉयफ्रेंड बॉलीवुड सिंगर एक्टर जैन दरबार (jain darbar) के साथ इस साल के अंत में निकाह करने वाली हैं। हाल ही में दोनों ने सगाई की है। वहीं सोशल मीडिया (social media) पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल होती रहती हैं।
बॉलीवुड के सबसे बड़े MeToo आरोपी से गौहर खान ने की थी 17 साल पहले सगाई
हनी सिंह के साथ काम करना चाहती हैं गौहर खान हाल ही में दोनों का एक डांस वीडियो खूब चर्चा में रहा जहां दोनों ने राजकुमार राव (rajkumar rao) और नुसरत भरूचा (nushrat bharucha) की फिल्म 'छलांग' (challang) के मशहूर गाने 'केयर नी करदा' पर बेहतरीन डांस करते हुए नजर आए। बता दें कि सॉन्ग में हनी सिंह (honey singh) ने जबरदस्त रैप किया है। वहीं गौहर और जैन के इस वीडियो पर राजकुमार, नुसरत और हनी सिंह ने जमकर उनकी सराहना की। ऐसे में गौहर ने इन भी सेलेब्स का शुक्रिया अदा भी किया।
View this post on Instagram A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan) हाल ही गौहर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मुझे अच्छा लगा कि सभी ने मेरे इस वीडियो को पसंद किया। इसके अलाला गौहर ने हनी सिंह के साथ काम करने की अपनी इच्छा भी जताई। जब गौहर से पूछा गया कि अगर मौका मिले तो क्या आप हनी सिंह के साथ काम करना चाहेंगी? इसपर गौहर कहती हैं कि मुझे उनके गानें मुझे बेहद पसंद हैं। अगर भनिष्य में मुझे ऐसा मौका मिले तो मैं बेसक उनके साथ काम करना चाहूंगी।मैंने एक शो भी होस्ट किया था जिसमें हनी सिंह जज थे। बता दें कि जैद इस्माइल दरबार के बेटे हैं। वहीं दोनों की शादी को लेकर इस्माइल दरबार का कहना है कि जैसा उनके बच्चे करना चाहेंगे, वह उसी में राजी हैं। वहीं दोनों की शादी का पूरा कार्यक्रम मुंबई के एक बड़े होटल में होगा और दो दिनों तक जश्न मनाया जाएगा। मंगेतर के साथ डांस करते करते गिर गईं गौहर खान, वीडियो हो रहा वायरल बता दें कि जैद से पहले गौहर, कुशाल टंडन के साथ रिलेशन में थीं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी और ये दोनों टीवी के हॉट कपल बन गए थे। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। वहीं ये बात काफी कम लोगों को यह पता है कि आज से 17 साल पहले गौहर ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान (sajid khan) को भी डेट कर चुकि हैं। कहा जाता है कि उस वक्त दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे और दोनों शादी भी करने वाले हैं। इतना ही नहीं साल 2003 में दोनों ने सगाई तक कर ली थी। लेकिन अफसोस इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और फिर बाद में दोनों हमेशा के लिए अलग हो गएं। लेकिन इस रिश्ते को लेकर दोनों ने हमेशा ही चुप्पी साधी रही। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।Gauhar khan honey singh zaid darbar gauhar khan news gauhar khan video gauahar khan dance video comments
A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)
हाल ही गौहर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मुझे अच्छा लगा कि सभी ने मेरे इस वीडियो को पसंद किया। इसके अलाला गौहर ने हनी सिंह के साथ काम करने की अपनी इच्छा भी जताई। जब गौहर से पूछा गया कि अगर मौका मिले तो क्या आप हनी सिंह के साथ काम करना चाहेंगी?
इसपर गौहर कहती हैं कि मुझे उनके गानें मुझे बेहद पसंद हैं। अगर भनिष्य में मुझे ऐसा मौका मिले तो मैं बेसक उनके साथ काम करना चाहूंगी।मैंने एक शो भी होस्ट किया था जिसमें हनी सिंह जज थे। बता दें कि जैद इस्माइल दरबार के बेटे हैं। वहीं दोनों की शादी को लेकर इस्माइल दरबार का कहना है कि जैसा उनके बच्चे करना चाहेंगे, वह उसी में राजी हैं। वहीं दोनों की शादी का पूरा कार्यक्रम मुंबई के एक बड़े होटल में होगा और दो दिनों तक जश्न मनाया जाएगा।
मंगेतर के साथ डांस करते करते गिर गईं गौहर खान, वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि जैद से पहले गौहर, कुशाल टंडन के साथ रिलेशन में थीं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी और ये दोनों टीवी के हॉट कपल बन गए थे। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।
वहीं ये बात काफी कम लोगों को यह पता है कि आज से 17 साल पहले गौहर ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान (sajid khan) को भी डेट कर चुकि हैं। कहा जाता है कि उस वक्त दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे और दोनों शादी भी करने वाले हैं। इतना ही नहीं साल 2003 में दोनों ने सगाई तक कर ली थी। लेकिन अफसोस इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और फिर बाद में दोनों हमेशा के लिए अलग हो गएं। लेकिन इस रिश्ते को लेकर दोनों ने हमेशा ही चुप्पी साधी रही।
Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं...
Video: टूट गई 'बिग बॉस 16' की मंडली, MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई...
लंदन की सड़कों पर थिरकीं Alaya और मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया...
राहुल गांधी माफी मांग लें तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है: हरदीप...
कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
OROP बकाये के भुगतान पर SC का केंद्र सरकार को अहम निर्देश, कही ये बात
International Day of Happiness पर जानें सेहत और खुशी के बीच का खास...
आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट हुईं Vidya Balan, लोगों को पसंद आया...
पंजाबः अमृतपाल के चाचा और चालक का सरेंडर, इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक
डिलीवरी राइडर्स के लिए कपिल शर्मा ने रखी 'ज्विगाटो' की खास...