Thursday, Jun 01, 2023
-->
gauri khan and abram spotted outside church in bandra on sunday weekend

अपने छोटे बेटे के साथ चर्च पहुंची गौरी खान, Video में देखें अबराम की मस्ती

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बादशाह खान  (shahrukh khan)  की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) अकसर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में गौरी और उनके बेटे अबराम (Abram Khan)  को संडे वीकेंड पर बंद्रा के माउंट मैरी चर्च के बाहर स्पॉट किया गया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

इस लुक में गौरी और अबराम आए नजर
इस दौरान गौरी काफी सिंपल लुक में नजर आई। उन्होंने  ब्लैक टाइटस और ब्लैक टी शर्ट पहनी हुई थी। वहीं अबराम ने भी टी शर्ट और शोट्स पहने हुए थे। बता दें गौरी और शाहरुख के बेटे अबराम पाप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं। अक्सर अबराम की कोई न कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। 

Navodayatimes

शाहरुख का बेटे अबराम के साथ है एक अलग बॉन्ड
वहीं शाहरुख का अपने बेटे अबराम के साथ एक अलग ही बॉन्ड है। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने खुद इस बात का खुलासा किया कि पूरे घर में अबराम मुझसे सबसे ज्यादा खुश रहते हैं। मुझे लगता है वह मुझे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। 

'भूल भुलाैया' के सीक्वल में कार्तिक का होगा लीड रोल, क्या अक्षय कुमार करेंगे कैमियो?

ये होंगे शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' की रीमेक में नजर आ सकते हैं।

वहीं शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन (Aryan) के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों ने जरसी पहनी हुई है और शाहरुख की जरसी पर लिखा है 'मुफासा' और वहीं आर्यन की जरसी पर लिखा है 'सिंबा'। इस पोस्ट को देखकर ख्यास लगाया जा रहा है कि आर्यन Disney animated film, The Lion King के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।

'अर्जुन पटियाला' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं कृति-दिलजीत, देखें तस्वीरे

 वहीं गौरी खान भी एक सफल महिला हैं उनका खुद का इंटीरियर डिजाइनर का बिजनेस है जिससे उन्होंने कई घरों को डिजाइन किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.