Tuesday, Dec 05, 2023
-->
genelia reveals her happy married life secret with ritesh sosnnt

जेनेलिया ने शेयर किया 'हैप्पी मैरिड लाइफ' का Secret, कहा हम तब लड़ते हैं जब...

  • Updated on 12/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट रितेश देखमुथ (ritesh deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (genelia dsouza) बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी में से एक हैं। दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं। वहीं दोनों इंडस्ट्री की सबसे क्यूट लव स्टोरी के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं इनकी पहली मुलाकात फिल्म 'तुझे मेरी कसम' (film tujhe meri kasam) के सेट पर हुई थी। फिर क्या इनकी लव स्टोरी शादी में बदल गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

दोनों ने करीब 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया जिसकी बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। वहीं आज इनके दो बच्चें हो जिसके साथ वे कई बार बेहद मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं। 

खुद को जेनेलिया का पति कहलाना पसंद नहीं करते रितेश, VIDEO में कही ये बात

जेनेलिया ने शेयर किया 'हैप्पी मैरिड लाइफ' का Secret
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जेनेलिया ने अपनी 'हैप्पी मैरिड लाइफ' का सीक्रेट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि 'शुरुआत में हम एक दूसरे से कई बातें शेयर नहीं कर पाते थे और ना ही अपनी दिक्कतों को डिस्कस करते थे। लेकिन फिर हमने बात करनी शुरू की। हम अब बात करते हैं कि क्या दिक्कत है। इसके अलावा हम कोशिश करते हैं कि हमारे बच्चे हमारी जिंदगी में इन्वॉल्व रहें। हम साथ में ट्रैवल करते हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

जेनेलिया रितेश की तारीफ करते हुए आगे कहती हैं कि 'वह किसी बात पर झगड़ा नहीं करते हैं। हमारे बीच लड़ाई तब ही होती है जब मैं लड़ना चाहती हूं।' 

त्नी जेनेलिया के डर से रितेश ने साफ किए बर्तन, बैकग्राउंड में बज रहा है अजय देवगन का गाना

हाल ही में दोनों 'कपिल के शो' पर नजर आए थे जहां रितेश ने अपनी शादी को लेकर एक बेहद मजेदार किस्सा सुनाया। रितेश ने कहा कि 'शादी के बाद जब मैं बैंगलोर गया तो वहां के लोग मुझे जेनेलिया का पति कहकर पुकार रहे थे। ऐसे में मेरा ईगो हर्ट हो गया था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

खास बात बता दें कि 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने अपने ऑर्गन्स दान करने की घोषणा की थी। जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था रितेश कहते हैं कि 'मैंने और जेनेलिया ने इस बारे में बहुत बार सोचा लेकिन अभी तक हम आपसे ये कह नहीं पाए थे।' इसके बाद वे कहते हैं कि 'आज डॉक्टर्स डे के खास मौके पर हम ये बताना चाहते हैं कि मैं और जेनेलिया अपने-अपने ऑर्गन्स डोनेट कर रहे हैं। इससे अच्छा गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता। आप भी इसे जरूर करें।'

B'day Special: सोलो नहीं मल्टी स्टारर फिल्मों में हुक्म का इक्का हैं रितेश देशमुख

वहीं इस बात का ध्यान रखते हुए रितेश ने एक अहम फैसला लिया जो वाकई में तारीफ के लायक है। अब ऑर्गन्स को स्वस्थ रखने के लिए रितेश मांसाहारी खाना, ब्लैक कॉफी और aerated drinks छोड़ चुके हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब आर्गन डोनेट करने का समय आएगा तो लोग कम से कम यह तो कह सकेंगे कि जाते-जाते हेल्दी ऑर्गन्स छोड़ कर गया। वहीं बता दें कि रितेश ौर जेनेलिया के इस फैसने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की जमकर वाहवाही हो रही है।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें-

खुद को जेनेलिया का पति कहलाना पसंद नहीं करते रितेश, VIDEO में कही ये बात

त्नी जेनेलिया के डर से रितेश ने साफ किए बर्तन, बैकग्राउंड में बज रहा है अजय देवगन का गाना

15 साल बाद रितेश देशमुख को याद आई ये Love स्टोरी 

B'day Special: सोलो नहीं मल्टी स्टारर फिल्मों में हुक्म का इक्का हैं रितेश देशमुख

जेनेलिया इस फिल्म से कर रही हैं कमबैक

पुण्य कमाने के लिए रितेश देखमुख ने छोड़ी Black Coffee

ईशा अंबानी के चैरिटी इवेंट में पहुचें बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारें, देखें Photos

मुंबई को Pok बताने पर कंगना पर भड़की ये दिग्गज हस्तियां, कहा- केवल नमकहराम लोग ही इसे...

Delhi Riots के बाद वायरल हुआ रितेश देशमुख का हिंदू- मुस्लिम भाई- भाई का VIDEO

टीवी पर Housefull 4 ने बनाया नया रिकोर्ड, जानें कैसे

 

comments

.
.
.
.
.