Friday, Sep 29, 2023
-->
get ready to groove with raftaar’s latest foot tapping number phone mila ke

Aroosa Khan के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं रफ्तार, रैपर का नया सॉन्ग Phone Mila Ke हुआ रिलीज

  • Updated on 4/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर सिंगर और रैपर रफ्तार के गानों को लोग काफी पसंद करते हैं। उनकी फैन फोलोइंग भी काफी लंबी है। रैपर के फैंस उनके अपकमिंग सॉन्ग्स का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में सिंगर का नया गाना 'फोन मिला के' धमाल मचाने के लिए हाजिर है। इस गाने को खुद रफ्तार ने लिखा और गाया भी है जिसमें उनका  साथ अकासा ने दिया है। 

रफ्तार का नया सॉन्ग 'फोन मिला के' हुआ रिलीज
इस फुट-टैपिंग सॉन्ग में रफ्तार और अकासा की जोड़ी कमाल की लग रही है। गाना एक बार सुनने के बाद दिमाग में ठहर सा जाता है जिससे बार-बार गुनगुनाने का मन करता है। गाने के बोल के साथ म्यूजिक का तालमेल काफी अच्छा है। इस गाने में एरोसा खान नजर आ रही हैं जिन्होंने 'बच्चन पांडे' फिल्म के एक गाने में अक्षय कुमार के साथ कैमियो किया था। एक्ट्रेस रफ्तार के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करती है। 

गाने के बारे में बात करते हुए रफ्तार ने कहा," इस सॉन्ग की जड़ें लोक आधारित हैं। मैंने सुंदर जूती कसूरी को एक आधुनिक मोड़ के साथ पुनर्जीवित करने की कोशिश की है। अरूसा खान ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि, “फोन मिला के' सॉन्ग मेरे लिए किसी सपने की तरह है।  इस दौरान मुझे रफ़्तार के साथ काम करने का मौका मिला। सच कहूं तो उनसे सीखने का मुझे यह शानदार अवसर मिला है। मुझे यकीन है कि दर्शक और श्रोता इसे काफी पसंद करेंगे। अब सिर्फ उनके प्यार का इंतजार है।''

 

comments

.
.
.
.
.