नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' अब दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। शो के हालिया ट्रेक में हर्षद अरोड़ा डॉ सत्या के रूप में एंट्री कर चुके है। दोनों के बीच छोटी-मोटी नोंकझोंक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सई और सत्या के बीच की कैमिस्ट्री लोग काफी एंजॉय कर रहे है। अब आगे के एपिसोड में आप देखेंगे कि विनायक किस तरह पाखी को छोड़ सई के गले लग जाता है।
पाखी से छूटा विनायक का साथ शो के लेटेस्ट एपिसोड में विराट अपने दोनों बच्चों सवि और विनायक को स्कूल से आते हुए देखता है। सवि काफी एक्साइटिड होकर अपने स्कूल के बारे में अपनी आई को बताती है और बोलती है कि आपको पता है फर्स्ट कौन आया है। इस पर सई सवि का नाम लेती है। लेकिन सवि बताती है कि विनायक फर्स्ट आया है। जिसके बाद विनायन हाथ में ट्रॉफी लेकर विराट के साथ घर एंट्री करता है। घर में सभी लोग काफी खुश हो जाते हैं और खुशी से तालियां बजाने लगते हैं। पाखी भी इस बात को सुनकर प्राउड फील करती है। इसके बाद पाखी विनायक को गलाने लगाने के लिए बुलाती है लेकिन इस पर विनू दौड़कर आता है लेकिन वह पाखी को छोड़कर सई के गले लग जाता है ।
वकील के पास पहुंची पत्रलेखा सई और विनायक की कैमिस्ट्री धीरे-धीरे ठीक हो रही है लेकिन पाखी की उलझन दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। पाखी जब सई, विराट और दोनों बच्चों को साथ में टेंट में सोते हुए देखती है तो काफी बेचैन हो जाती है। वह एक वकील के पास जाती है, और केस फाइल करने के बारे में बात करती है। जब वकील पाखी से पूछता है कि यह पारिवारिक मामला है या आपराधिक। इस पर पाखी कहती है कि दोनों। अब कहानी को देखते हुए शो के दर्शको को ऐसा लग रहा है कि पाखी सई के खिलाफ उसका गर्भाशय निकलवाने केस दाखिल करने वाली है।
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...