Sunday, May 28, 2023
-->
ginni-chatrath-and-kapil-sharma-baby-shower-party

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के Baby Shower की तस्वीरें हुई वायरल

  • Updated on 10/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil sharma) और पत्नी गिन्नी चतरथ (ginni chatrath) अपने आने वाले बच्चे की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। खबरों के अनुसार कपिल के घर में दिसंबर के महीने में खुशियां आएंगी। हाल ही में कपिल और गिन्नी ने बेबी शावर पार्टी रखी। जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहीं हैं।

इस पार्टी में 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम ने तो एन्जॉय किया ही साथ ही टेलीविजन जगत के सितारों सहित बॉलीवुड के भी कई सितारे नजर आएं। आइए आपको दिखाते हैं इस पार्टी की कुछ तस्वीरें।

इस दौरान गिन्नी चतरथ ने पिंक कलर का गाउन पहना और साथ में टियारा भी लगाया। इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। कपिल अपने आने वाले बच्चे के लिए बेहद एक्साइटिड है और उन्होंने इसके लिए तैयारियां भी शुरु कर दी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#GinniChatrath And #KapilSharma Baby Shower #TheKapilSharmaShow #TKSS

A post shared by Kapil Sharma Universe (@kapil_sharmauniverse) on Oct 13, 2019 at 9:53pm PDT

पार्टी में पंजाबी सिंगर जोरा रंधावा (Zora Randhawa), कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh), माही विज सहित कई सितारे नजर आए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Picture From #KapilSharma And #GinniChatrath Baby Shower #TheKapilSharmaShow #TKSS

A post shared by Kapil Sharma Universe (@kapil_sharmauniverse) on Oct 13, 2019 at 9:46pm PDT

पत्नी के साथ गए एम्स्टरडेम
वहीं इन दिनों कपिल का शो बुलंदियों पर है फिर चाहे बात टीआरपी की करें या उनकी टीम की। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया (social media) पर कुछ तस्वीरें सामने आईं थी जिसमें कपिल शादी के 3 महीने बाद अपनी पत्नी गिन्नी के साथ एम्स्टरडेम में छुट्टी मनाने गए हुए थें। तस्वीर में दोनों एक नाव पर बैठे नजर आ रहे थे जहां उनके साथ एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी मौजूद थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.