Saturday, Dec 09, 2023
-->
girlfriend nazia angry over munnavar and mannara''''s growing friendship?

मुन्नवर और मन्नारा की बढ़ती दोस्ती पर गर्लफ्रेंड नाजिया नाराज? पोस्ट कर कह दी ये बात

  • Updated on 11/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 17 में हर दिन नए-नए हंगामें देखने को मिल रहे हैं जिससे गेम और भी इट्रस्टिंग होता जा रहा है। वहीं शो में प्यार-तकरार और दोस्ती भी देखने को मिल रही है। इस बार दर्शकों को मुन्नवर और मन्नारा की दोस्ती काफी पसंद आ रही है। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए और कई चीजों में एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। लेकिन कोई ऐसा भी है जिसे ये दोस्ती खास पसंद नहीं आ रही है। वो नाम है मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला का। अब मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। 

नाजिला ने पोस्ट कर कही ये बात
नाजिला ने पोस्ट करके लिखा- एक चीज जो मैं चाहती हूं कि लोगों को पता चले कि जैसा ऑनलाइन दिखता है वैसा होता नहीं है। कोई भी इतना प्योर और नैतिक रूप से सही नहीं होता है जितना कि वो दिखाने की कोशिश करते हैं। बल्कि रियलिटी तो आपको और भी सरप्राइज कर देगी। इसीलिए वो कहते हैं न 'अपने आइडल्स से कभी नहीं मिलना चाहिए'। क्योंकि जैसा आप उन्हें देखते हैं वो रियल लाइफ में उससे अलग होते हैं। इसीलिए टीवी और ऑनलाइन जो दिखाया जा रहा है उससे बेवकूफ मत बनिए। 

जहां एक और मुनव्वर और मन्नारा के लिंकअप की खबरे सुर्खियों में हैं। वहीं दूसरी तरफ नाजिला सीताशी की इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि उन्होंने ये मुनव्वर के लिए लिखा है। हालांकि, नाजिला सीताशी ने अपने मैसेज में किसी का नाम नहीं लिया है। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.