Monday, Oct 02, 2023
-->
global star ram charan on naatu naatu winning oscar award

Oscars 2023: 'नाटू नाटू' की जीत पर बोले Ram Charan, कहा- 'ये तो अभी शुरुआत है...'

  • Updated on 3/13/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इस वक्त पूरे देश में जश्न कै माहौल है। 95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स में भारत ने अपना डंका बजाया। ऑस्कर अवॉर्ड्स के मंच पर भारत ने इतिहास रचते हुए एक नहीं बल्कि दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए। जी हां, एक तरफ जहां गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर अपने नाम किया, तो वहीं RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड। 

'नाटू नाटू' की जीत पर बोले Ram Charan
इस ऐतिहासिक जीत पर अभिनेता राम चरण ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत पर अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि "हमारे निर्देशक एस.एस. राजामौली, 'नाटू-नाटू' के संगीतकार और गीतकार, एम.एम. कीरावानी और इसे गाने वाले गायक चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव, आरआरआर' की पूरी  टीम को बधाई।  हमारे कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, और कलाकार जिन्होंने इस गीत को जीवन और दुनिया के सामने लाया। 'नाटू-नाटू'' एक ग्लोबल फेनोमेनन बन गया है जो यह साबित करता है कि एक अच्छी स्टोरी ,अच्छे गाने भाषा और सीमाओं से परे हैं।

 

उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'मेरा मानना है कि यह सिर्फ शुरूआत है। अब यह गाना सिर्फ हमारा नहीं है। नाटू-नाटू' जनता और हर उम्र और संस्कृति के लोगों का है, जिन्होंने इसे अपनाया है। मैं कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा को द एलिफेंट व्हिस्परर्स की बड़ी जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं। आज भारत के लिए यह एक महान क्षण है!"

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.