Tuesday, May 30, 2023
-->
goa-international-film-festival-janhvi-kapoor-boney-kapoor-emotional-on-sridevis-death

गोवा इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में श्रीदेवी को याद कर रोए बोनी, जाह्नवी ने सुनाई मां के लिए कविता

  • Updated on 11/24/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनके जाने का गम उनके परिवार वाले और उनके सभी फैंस अब तक नहीं भुला पाए हैं। गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में जैसे ही श्रीदेवी का जिक्र हुआ, उनके पति और फिल्‍ममेकर बोनी कपूर अपने आंसू रोक नहीं पाए। बोनी और उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने पहली बार साथ बैठकर इस विषय पर बात की। 

IIFI 2018: पापा बोनी कपूर संग पहुंची जाह्नवी कपूर, मॉम को याद कर हुईं इमोशनल, देखें तस्वीरें

इस दौरान बोनी और जाह्नवी से रिपोर्टर ने कई तरह के सवाल किए जिसका दोनों बाप-बेटी ने खुलकर जवाब दिया। जब बोनी से श्रीदेवी की मृत्यु के बाद चारों बच्चों में बढ़ी नजदीकियों को लेकर सवाल किए गए तब उन्होंने बताया, 'मैं एक ऐसे दौर से गुजरा हूं, जहां मैं समझ ही नहीं पाया कि मेरे साथ क्‍या हो रहा है। ऐसे में मेरे बच्‍चों एक साथ आए और इस बात ने मुझे काफी हिम्‍मत दी। मैं इससे ज्‍यादा शायद नहीं मांग सकता था।'

इसके अलावा जाह्नवी ने अपनी मां के गुजर जाने के बाद उनके लिए कुछ शब्द या कहे तो एक कविता लिखी है, जिसे जाह्नवी ने पढ़कर भी सुनाया। इस कविता को सुनाते-सुनाते उनकी आंखू में आंसू आ गए। जाह्नवी की इस कविता यह अंदाजा लगाया जा सकता है की वो आज भी अपनी मां को कितना याद करती हैं। जाह्नवी की कविता...

‘बच्ची थी.. फिर अचानक वो हक खो दिया
जो लात मारा करती थी, अब उससे मुंह मोड़ लिया
अपनी आवाज खो के, अपनी मां की आवाज में बात करती हूं।
इसी जरिय उनको अपने पास रखती हूं।

इसी साल 24 फरवरी को श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ था। वह दुबई में अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी का हिस्‍सा बनने वहां पहुंची थीं। शादी के बाद श्रीदेवी होटल के एक कमरे में मृत पाई गई थीं। श्रीदेवी की दो बेटियां हैं खुशी और जाह्नवी कपूर। जबकि बोनी कपूर की पहली पत्‍नी का निधन कैंसर के चलते हुए था। अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर उन्‍हीं के बच्‍चे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.