Saturday, Sep 30, 2023
-->
gold-promotion-ask-akshay-on-twitter

ट्विटर पर #AskAkshay का छाया खुमार, फैंस ने पूछे कई पर्सनल सवाल

  • Updated on 8/11/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गोल्ड' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गोल्ड के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने अपने बंगाली फैन्स के लिए गोल्ड के 'नैनों ने बांधी' सॉन्ग का बंगाली वर्जन रिलीज किया है। गोल्ड की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर एक नया ट्रेंड जारी किया है  #AskAkshay, जहां वे अपने सभी फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। 

Video: रणवीर सिंह के इस फैन ने उनके सामने पैंट उतार कर ली सेल्फी

वहीं इस हैशटैग के जरिए उनके फैंस भी अक्षय से पर्सनल सवाल से लेकर उनकी फिटनेस के बारे में पूछ रहे हैं। इनमें से एक फैन ने उनसे पूछा कि आज की जनरेशन में वो कौन सा एक्टर है जो आपकी तरह फिट, ऑलराउंड और बेहतरीन भी है? जिसका जवाब में अक्षय ने रणवीर सिंह का नाम लिया।

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गोल्ड' इस महीने स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट मौनी रॉय नजर आने वाली हैं। मौनी टीवी की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस हैं जो नागिन के नाम से खासी मशहूर हुई थी। मौनी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 

श्रद्धा को छोड़ इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं फरहान अख्तर

इस फिल्म की कहानी पर नजर डाले तो यह आजाद भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल की जीतने की कहानी हैं। बताते चलें कि इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती के द्दारा किया जा रहा हैं। वही इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा हैं। फिल्म में मौनी और अक्षय के अलावा कुनाल कपूूर, अमित साध, निकिता दत्ता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 

हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर दो करोड़ फॉलोवर हो गए हैं। इस खुशी के मौके पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.