Wednesday, Mar 22, 2023
-->
golden globe awards 2023 win after ss rajamoili rrr sequel is also confirmed

विदेश में देश का परचम लहराने के बाद अब RRR का बनेगा सीक्वल, राजामौली ने लगाई मुहर

  • Updated on 1/11/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' ने हॉलीवुड गानों को पछाड़ते हुए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मौके पर एस एस राजामौली ने फैंस की खुशी को दुगना करते हुए एक शानदार अनाउंसमेंट की है। राजामौली के 'आरआरआर' फिल्म के सीक्वल के बारे में बात करते हुए इस बात पर मुहर लगाई है कि उनके पास फिल्म के दूसरे भाग के लिए शानदार आइडिया है और अभी वे इस पर काम कर रहे हैं।

आरआरआर के दूसरे पार्ट की तैयारी तेज
'आरआरआर' के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए भी लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है। इस बारे में बात करते हुए एस एस राजामौली ने फिल्म के सीक्वल को कंफर्म किया है। राजामौली ने बताया है कि "जब फिल्म रिलीज हुई और इसने शानदार प्रदर्शन किया तभी हमने इसके सीक्वल पर विचार किया। इसके लिए हमारे पास कुछ आइडिया भी थे लेकिन वे इतने आकर्षित नहीं थे। फिर कुछ दिनों पहले मैं और मेरे कजिन ब्रदर इस पर चर्चा कर रहे थे तो हमें एक बहुत शानदार आइडिया आया डिस पर हमने लिखना शुरू कर दिया है। लेकिन जब तक स्क्रिप्ट पूरी नहीं हो जताी हम इसे आगे नहीं बढ़ा सकते हैं।"

नाटू-नाटू ने सॉन्ग ने जीता अवॉर्ड
बता दें कि फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस 2023 में अपने नाम शानदार उपलब्धि की है। नाटू-नाटू ने कई हॉलीवुड गानों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम करके एक नया इतिहास रच दिया है।। इन गानों में टेलर स्विफ्ट की 'कैरोलिना व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग', गिलर्मी डेल टोरो के 'पिनोचियो से सियाओ पापा', टॉप गन से 'लेडी गागा की होल्ड माई हैंड मेवरिक' और ब्लैक पैंथर से 'लिफ्ट मी अप वकंड़ा फॉरएवर' जैसे गाने शामिल थे। फिल्म के गाने को मिले अवॉर्ड से पूरी साउथ इंडस्ट्री में खुशी का माहौल छाया हुआ है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.