Sunday, Jun 04, 2023
-->
google claims rashid khan wife anushka sharma anjsnt

Google का दावा- विराट कोहली नहीं राशिद खान की Wife हैं अनुष्का शर्मा!

  • Updated on 10/12/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस वक्त हर जगह आईपीएल (IPL) की धूम मची हुई है। ऐसे में गूगल पर एक अजीबो- गरीब घटना सामने आई है। गूगल (Google) पर अगर कोई अफगानिस्तान  क्रिकेटर राशिद खान (Rashid khan) की वाइफ का नाम सर्च करता है तो वहां पर विराट कोहली ( Virat kohli ) की पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम सामने आ रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Good Win Last night an Excellent team effort. Top class from @jbairstow21 @davidwarner31 ♥️♥️.Game changer in the fielding @garg_priyam 🙌🏻🙌🏻

अक्तू॰ 8, 2020 को 11:38अपराह्न PDT बजे को Rashid Khan (@rashid.khan19) द्वारा साझा की गई पोस्ट

जब इसका पता उनके फैंस को चला तो सभी सोशल मीडिया पर गूगल का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। इस स्क्रीन शॉर्ट के साथ ही एक सवाल भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है कि आखिर ये कैसे हो गया। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं।

Rashid khan

नेहा के बाद आदित्य ने किया Relationship को लेकर बड़ा खुलासा, इस साल के आखिर में कर लेंगे शादी

आखिर ऐसा हुआ कैसे
ये बारे में जानने के लिए आपको वक्त में थोड़ा सा पीछे जाना होगा। ये उस वक्त की बात है जब 2018 में राशिद के फैंस ने उनसे एक चैट सेशन में पूछा कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है तो उन्होंने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का नाम लिया।उसके बाद से ही ये खबर सुर्खियों में आई और उसी वक्त से राशिद खान की पत्नी के नाम पर अनुष्का शर्मा का नाम दिखाई देने लगा। हालांकि आपको बता दें कि हाल ही में राशिद खान ने बताया था कि अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Nothing is more real & humbling than experiencing creation of life in you . When this is not in your control then really what is ?

सित॰ 13, 2020 को 3:49पूर्वाह्न PDT बजे को AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बिग बॉस 14 में हुआ पहला Eviction, घर का ये सदस्य होगा बेघर!

कौन हैं राशिद खान
आपको बता दें कि 1998 में अफगानिस्तान में जन्मे राशिद खान एक अफगान क्रिकेटर हैं। इसके साथ ही वो अपनी टीम के उप-कप्तान भी हैं।इसके साथ ही वो 20 साल की उम्र में टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं।

comments

.
.
.
.
.