Tuesday, May 30, 2023
-->
govinda and anil kapoor starrer deewana mastana remake

गोविंदा और अनिल कपूर की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा रीमेक, रवीना टंडन भी आएंगी नजर

  • Updated on 11/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों का रीमेक बनना आम बात हो गई है। वहीं अब खबर आ रही है कि साल 1997 में आई सुपहिट फिल्म 'दीवाना मस्ताना' (deewana mastana) का सीक्वल भी बनने वाला है। जी हां, इस बात की जानकारी अनिल कपूर (anil kapoor) और गोविंदा (govinda) ने दी है। 

गोविंदा और रवीना के इस हिट सॉन्ग का होगा रिक्रिएशन, कार्तिक आर्यन लगाएंगे ठुमके

12 साल बाद बनेगा इस फिल्म का रीमेक
जी हां, दोनों की लंबे समय बाद 'नच बलिए 9' (nach baliye 9) के मंच पर साथ में दिखें जहां उन्होंने बताया कि वो बहुत जल्द फिल्म का सीक्वल लेकर आने वाले हैं।

बता दें कि फिल्म में अनिल कपूर और गोविंदा और जूही चावला (juhi chawla) ने लीड रोल निभाया था जोकि सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में रवीना टंडन (raveena tandon) भी नजर आएंगी और जॉन अब्राहम (john abraham) भी एक एहम भूमिका में दिखाई देंगे। 

इस वजह से 30 साल पहले जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को असलियत में मारे थे 17 थप्पड़

ये है अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म

वहीं अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी आगामी फिल्म ‘पागलपंती’ (Pagalpanti) का ट्रेलर जारी किया गया है जिसमें उनके अलावा जॉन अब्राहम, इलियाना डी क्रूज (ileana d'cruz), अरशद वारसी (arshad warsi), पुलकित सम्राट (pulkit samrat), कृति खरबंदा (kriti kharbanda), उर्वशी रौतेला (urvashi rautela) और सौरभ शुक्ला (saurabh shukla) जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। 

कॉमेडी से भरपूर जॉन अब्राहम की ‘पागलपंती’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

यहां देखें ट्रेलर

'पागलपंती' के ट्रेलर के बारे में बात करें तो ट्रेलर बेहद मजेदार है। इसकी शुरुआत होती है एक ऐसे डायलॉग से जिसे सुनकर ही आप समझ जाएंगे कि फिल्म देखने में कितना मजा आने वाला है। डायलॉग है 'दिमाग मत लगाना क्योंकि इनमें है ही नहीं'। फिर जॉन, अरशद और पुलकित इसमें कॉमेडी का तड़का लगाते हैं। ट्रेलर आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देगा। ट्रेलर में सभी की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है।

comments

.
.
.
.
.