Monday, Dec 11, 2023
-->
govinda naam mera karan johar bring new family drama film

करण जौहर ने करवाया अपनी नई फिल्म से इंंटरड्यूज, विक्की, भूमि और कियारा मचाएंगे धमाल

  • Updated on 11/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने होम प्रोडक्शन की नई फिल्म का एलान किया है। इस फिल्म का नाम है 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera)। वहीं फिल्म के पोस्टर देख कर लग रहा है कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) , भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Adwani) धमाल मचाने को तैयार हैं।

करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा "मिलिए गोविंदा वाघमारे से सोने जैसा दिल..डांस मूव्स हैं बोल्ड.. पेश है #GovindaNaamMera, जहां होगी अनलिमिटेड हंसी, कन्फ्यूजन और अराजकता!

दूसरे ट्वीट में करण जौहर ने भूमि पेडनेकर का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो ब्लू एंड ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर के साथ करण ने लिखा 'श्रीमती वाघमारे एक ऐसी शक्ति हैं जिन्हें माना जाना चाहिए।

तीसरे पोस्टर के साथ कियारा आडवाणी को इंट्रोड्यूज किया,

यह फिल्म धमाकेदार फैमिली ड्रामा होगी जिसमें एक बार फिर पति-पत्नी और वो का चक्कर होगा।

comments

.
.
.
.
.