Sunday, May 28, 2023
-->
Govinda on Satish Kaushik Death

सतीश कौशिक के निधन पर बेहद भावुक हुए Govinda, बोला- 'उनके जैसा एक्टर...'

  • Updated on 3/10/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक के निधन से पूरा देश सदमे में है। फिल्मी सितारों से लेकर राजनीतिक हस्तियों ने उनके निधन की खबर पर शोक जताया। सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। ऐसे में अभिनेता के साथ कई सारी फिल्में कर चुके गोविंदा भी दिग्गज कलाकार को याद करके भावुक हो गए और अभिनेता से जुड़े कई किस्से शेयर किए।

Govinda on Satish Kaushik's death: 'I feel very sad that we lost him'

एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा कि 'सतीश कौशिक एक ऐसे एक्टर थे, जो अपनी कड़ी मेहनत से अपने किरदारों को यादगार बना देते थे। वह पूरी तरह से उस किरदार में रम जाते थे।' उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने काफी अच्छे किरदार निभाए हैं, लेकिन उनमें से कितने एक्टर्स के किरदार ऐतिहासिक बने? सतीश कौशिक ने जितने भी किरदार निभाए हैं, वह सब हिस्टोरिक हैं, उन्हें आज और हमेशा याद किया जाएगा।'

सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने पहुंचे ये सितारे 
सतीश कौशिक को आखिरी विदाई देने के लिए एक्टर के अजीज दोस्त अनुपम खेर, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, जावेद अख्तर, ईला अरुण, अन्नू कपूर, रणबीर कपूर, रजा मुराद, बोनी कपूर, के साथ कई लोग पहुंचे। वहीं शहनाज गिल भी अभिनेता के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंची, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

comments

.
.
.
.
.