Friday, Mar 24, 2023
-->

गोविंदा के कारण हुई शूटिंग में 5 घंटे की देरी!

  • Updated on 2/24/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। किसी शो की शूटिंग में काफी समय और पैसा लगता है तथा इसमें देरी होने होने पर निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ‘द वॉयस इंडिया’ के निर्माताओं को भी कुछ ऐसे ही दौर से गुजरना पड़ा, जब अभिनेता गोविंदा के कारण शूटिंग 5 घंटे देरी से शुरू हुई।  

अपने बलबूते आज इस मुकाम पर हूं: अदिति राव

गोविंदा को शूटिंग पर सुबह 11 बजे पहुंचना था, लेकिन उन्होंने शूटिंग से पहले रात को अपनी कॉल टाइम लेट करवा कर दोपहर के 1 बजे करा दिया। उनके व्यस्त शेड्यूल को समझते हुए निर्माताओं ने उनकी बात मान ली। हालांकि शूटिंग के दिन भी गोविंदा समय पर नहीं पहुंच पाए और निर्माताओं को उनके बिना ही शो की आधी शूटिंग करनी पड़ी।  

राज कपूर ने जीनत अमान को दिए थे सोने के सिक्के

 एक सूत्र ने बताया, ‘हमने गोविंदा के साथ कुछ पलों की योजना बनाई थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह देरी करते रहे। हम शूटिंग रोक नहीं सकते थे, क्योंकि हमारे एपिसोड के प्रसारण की तारीख नजदीक आ गई थी। हमने टीम बेनी के परफॉर्मेंस पूरे किए और उसके बाद लंच ब्रेक लिया। हमें इंतजार था कि गोविंदा तब तक सेट पर पहुंच जाएंगे, लेकिन वह नहीं आए और हमें दूसरों के परफॉर्मेंस की शूटिंग भी उनके बिना ही शुरू करनी पड़ी।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.