Monday, May 29, 2023
-->
gulmohar trailer sharmila tagore and manoj bajpayee will bring tears to your eyes

Gulmohar के इस ट्रेलर को देख भर आएगा सभी का दिल, शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी ने लाए आंखों में आंसू

  • Updated on 2/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की आगामी  फिल्म 'गुलमोहर' का एक और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं। ट्रेलर की शुरुआत ग़ज़ल सिंगर तलत अज़ीज़ की गाने दिलकश से शुरू होती हैं। जहां घर की मुखिया कुसुम यानि कि शर्मिला टैगोर की बातें दिल को भावुक कर देंगी। कैसे बत्रा परिवार के पुराने घर से अलग होकर, एक दूसरे से दूर होने का डर और दर्द लिए हुए है जो अरुण यानि कि मनोज बाजपेयी की बातों में झलक रहा है।  परिवार से बिछड़ने का डर, विचारों में आपसी मतभेद और युवा पीढ़ियों में रिश्तों को न समझने की नादानी इस ट्रेलर में दिखाई दे रही हैं। फ़िल्म का ये ट्रेलर वाकई दर्शको के आंखों में आंसू ला देगा।

'गुलमोहर' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज
आपको बता दें कि फ़िल्म अपनी कहानी और स्टार कास्ट की वजह से रिलीज के पहले ही काफी चर्चा में आ चुकी हैं । आए दिन 'गुलमोहर' से जुड़े किस्से दर्शको में उत्सुकता पैदा कर रहे हैं।

 

फ़िल्म 'गुलमोहर',पारिवारिक रिश्तों और उनके बीच के असमंजस और तालमेल की गहराई को दर्शाती है । ये ऐसी फिल्म हैं जो आज के एकल परिवार को भी सामूहिक कुटुंब और उनके बीच की मजबूत भावनाओ और उतार-चढ़ाव के कहानी बयां करेगी ,जो इस जमाने मे कही गुम सी हो गयी हैं। 

मनोज बाजपेयी भी पहली बार  हमेशा के किरदारों से कुछ अलग पारिवारिक बारीकियों को समझते और समझाते नजर आएंगे। इसके अलावा फ़िल्म में अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, और सिमरन मुख्य किरदार में हैं।  राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित और राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी द्वारा लिखित फ़िल्म गुलमोहर 3 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.