Wednesday, May 31, 2023
-->
Gumraah Poster Out

Gumraah Poster: इस दिन आएगा आदित्य राय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म का टीजर

  • Updated on 3/1/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आदित्य राय कपूर और मृणाल ठाकुर इन दिनों अपना आगामी फिल्म 'गुमराह' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों की साथ में यह पहली फिल्म है, जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइडेट नजर आ रहे हैं। फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तर देने के लिए तैयार है। वहीं कुछ देर पहले फिल्म के मेकर्स ने टीजर की रिलीज डेट का एलान किया है। 

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टाइटल पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर की है। बता दें कि टीजर कल यानी की 1 मार्च को जानी किया जाएगा। वर्धन केतकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, जो साल 2019 में आई तमिल फिल्म 'Thadam' का हिंदी रीमेक है। 

comments

.
.
.
.
.