Monday, Oct 02, 2023
-->
guneet monga return to india post oscar win massive crowd welcomes her

ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा का मुंबई में हुआ ग्रैंड वेलकम, वायरल हुई वीडियो

  • Updated on 3/17/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड भारत के लिए बेहद यादगार रहा है। भारत ने इतिहास रचते हुए दो ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। जहां 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट शॉर्ट फिल्म और 'आरआरआर' फिल्म के गाने 'नायू-नाटू' ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया है। जिसके बाद गुनीत मोंगा का मुबंई एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान उनके दोस्त और फैंस बड़ी संख्या में उनका स्वागत करने पहुंचे। 

गुनीत मोंगा का हुआ जोरदार स्वागत
सोशल मीडिया पर गुनीत मोंगा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें लोग फूलों की माला और माथे पर टीका लगाकर उनका स्वागत कर रहे हैं। इस दौरान गुनीत मोंगा के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कुराहट नजर आ रही है।

गुनीत मोंगा ने इस दौरान ग्रीन कलर की शर्ट के साथ मेचिंग पैंट्स कैरी किया था। उन्होंने इस बार ऑस्कर में पूरी दुनिया में भारत के नाम का डंका बजा दिया है। उनकी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर एक नया इतिहास रच दिया है। 41 मिनट की इस शार्ट डॉक्यूमेंट्री में दो अनाथ हाथियों की कहानी को दिखाया गया है। 
 

comments

.
.
.
.
.