Monday, May 29, 2023
-->
hansika motwani break silence that her mother give hormone injection in childhood

Hansika को जल्दी बड़ा होने के लिए मां ने दिए थे हार्मोंस इंजेक्शन! एक्ट्रेस ने अब तोड़ी चुप्पी

  • Updated on 2/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी पहले बाल कलाकारों के रूप में भी नजर आ चुकीं हैं। टीवी शो 'शाका लाका बूम-बूम' से उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा था। इस सीरीयल के बाद हंसिका रितिक रोशन स्टारर 'कोई मिल गया' में भी नजर आईं थी। इस फिल्म के बाद वो फिल्मों से एकदम नदारद हो गईं। लेकिन कुछ साल के बाद जब हंसिका ने फिल्मों में वापसी की, तो एक्ट्रेस को देखकर लोगों ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली। एक्ट्रेस को एकदम से बड़े रूप में देखने पर लोगों ने हैरानी भरा रिएक्शन दिया।

हंंसिका को बड़ा होने के लिए मां ने दिए इंजेक्शन!
एक्ट्रेस के बदले हुए अवतार को देखकर कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि हंसिका की मां ने उन्हें जल्दी बड़े होने के लिए हार्मोन के इंजेक्शन दिए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी वेब सीरीज 'लव शादी ड्रामा' के एक एपिसोड में इस बारे में खुलकर बात की है। हंसिका ने कहा कि "यह सब सेलिब्रिटी होने का खामियाजा है। जब मैं 21 साल की थी तब लोगों ने ऐसी बकवास की और मीडिया ने लिखी थी। आप जानती है कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं। अगर मैं उस समय ऐसी बकवास झेल सकती हूं तो मैं इसे आज भी झेल सकती हूं। लोगों ने कहा कि मेरी मां ने मुझे बड़ा होने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए हैं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

एक्ट्रेस की मां ने दिया करारा जवाब
इससे पहले भी हंसिका की मां पर जब इस तरह के आरोप लगे थे तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा था "कि अगर यह सच है तो मुझे टाटा, बिड़ला और किसी भी करोड़पति से ज्यादा अमीर होना चाहिए। अगर यह सच है तो, मैंने कहा  होता कि मैंने अपनी बेटी को दिया है तुम भी आओं, आ कर अपनी हड्डी बड़ी करवाओ। मैं इस बात से हैरान हूं कि जो लोग यह लिखते हैं , उनके पास दिमाग नाम की चीज होती है क्या ? हम पंजाबी लोग है हमारी बेटियां 12 से 16 साल तक बड़ी हो जाती हैं।" बता दें कि हंसिका मोटवानी का यह शो हर शुक्रवार के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.