Saturday, Sep 30, 2023
-->
happy-birthday-to-kareena-kapoor-khan-best-movies-dance-songs-video

#HappyBirthdayKareenaKapoor: करीना कपूर के ये फिल्मी गानें आपको झूमने पर कर देंगे मजबूर

  • Updated on 9/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सितंबर की 21 तारीख कपूर परिवार के लिए बेहद खुशीयों भरा होता है। दरअलस इस दिन करीना कपूर का जन्म हुआ था। 21 सितंबर 1980 को मुंबई में जन्मी करीना कपूर को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता रणधीर कपूर अभिनेता जबकि मां बबीता और बहन करिशमा कपूर जानी मानी फिल्म अभिनेत्री हैं। आपको बता दें, करीना इस साल अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।

#kareenakapoorbirthday: करीना के इन डायलॉग्स पर बजी थीं थिएटर्स में सीटियां

अब करीना पटौदी खानदान की बहू हो गई हैं तो ये दिन उनके लिए बेहद खास होने वाला है। करीना कपूर खान एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने अपनी जिंदगी के हर फेज पर सुर्खियां बटोरी है। अपनी पहली फिल्म से लेकर सैफ अली खान के साथ शादी तक के उनके सफर को देखा जाए तो उन्होंने जो भी फैसला लिया उसपर अड़ी रही। 

करीना कपूर ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म 'रिफ्यूजी' से की। इस फिल्म में उनके नायक की भूमिका अभिषेक बच्चन ने निभायी थी जो उनकी भी पहली फिल्म थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखा सकी। वर्ष 2001 में प्रदर्शित फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' करीना के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई।

इसके बाद करीना की फिल्मों का कारवां चल पड़ा। एख के बाद एख करीना ने कई फिल्में की जिनमें से कुछ ने सफलता पाई तो कुछ को नाकामयाबि का भी सामना करना पड़ा। 

अगर करीना की फिल्मों का ग्राफ देखा जाए तो बेहद इंप्रेसिव है। करीना की फिल्में चली या ना चले उनकी फिल्मों के गाने लगता है उनको देख कर ही लिखे जाते हैं जो सुपरहिट जरूर होते हैं। 

आइए उनके जन्मदिन के दिन सुनाते हैं आपको उवके कुछ सुपरहिट गाने। जो आपको एक बार तो झूमने को जरूर मजबूर कर देंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.