Saturday, Sep 30, 2023
-->
happy-birthday-to-sharman-joshi-know-some-unknown-facts

B'day Special: अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीतने वाले शरमन इस विलेन के हैं दामाद

  • Updated on 4/28/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में अपनी शनदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने वाले शरमन जोशी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। शरमन का जन्म 28 अप्रैल, 1979 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। शरमन ने साल 1999 में फिल्म 'गॉडमदर' से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान साल 2001 में फिल्म 'स्टाइल' से मिली। 

 

A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi) on

फिल्मों में शरमन अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से जाने जाते है, जिसकी वजह से फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। अगर बात की जाए शरमन के पर्सनल लाइफ की तो शरमन प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं।

 

A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi) on

शरमन ने प्रेम चोपड़ा की बेटी से साल 2000 में शादी थी। पहली बार दोनों कॉलेज में मिले थे और देखते हीं एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। एक साल तक दोनों ने डेट किया फिर शादि कर ली। अब शलमन तीन बच्चों के पिता हैं। 

 

A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi) on

शरमन की सभी फिल्में फैंस को काफी पसंद हैं। लेकिन 'गोलमाल' में उनकी कॉमेडी काबिले तारिफ है। इसके साथ हीं 2015 में आई 'हेट स्टोरी-3' में शरमन का बोल्ड अवतार देखने को मिला था। 

 

A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi) on

शरमन जल्द 'काशी : इन सर्च ऑफ गंगा' और 'बब्लू बैचलर' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.