Friday, Sep 29, 2023
-->
happy-bithday-to-bollywood-actress-jacqueline-fernandez

B'day Special: मॉस कम्यूनिकेशन कर जैकलीन फर्नांडीज बन गईं एक्ट्रेस, पढ़ें कुछ किस्से

  • Updated on 8/11/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आज 11 अगस्त को 33 साल की हो गई हैं। अपना ये बर्थडे मनाने जैकलीन यूरोप पहुंची हैं जहा उनकी मां और करीबी दोस्त रहते हैं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें जैकलीन ने अपने इंसटाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली जैकलीन 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स भी रह चुकी हैं।

B'day Special: शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे सुनील शेट्टी

यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मॉस कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की उसके बाद उन्होनें श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर काम करके करियर की शुरुआत की थी। 

उसके बाद जैकलीन ने मॉडलिंग शुरू की और साल 2009 में एक मॉडलिंग असाइनमेंट से जुड़ने का बाद भारत आईं।

अपने छोटे करियर में जैकलीन ने अपनी अदा और क्यूटनेस से सबको दिवाना बना दिया है।

 

@justf143 in Paris! Oui! 💗

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on Aug 5, 2018 at 1:01am PDT

देखिए जैकलीन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें। 

चार भाई-बहनों में जैकलीन सबसे छोटी हैं, उनकी एक बहन और दो बड़े भाई हैं। 

 

🌈 #sonamkishaadi best night ever!!

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on May 9, 2018 at 3:35am PDT

जैकलीन को स्पैनिश, फ्रेंच और अरबी भाषा बोलने आती है लेकिन बॉलीवुड में काम करने के लिए उन्हें हिंदी भी सीखनी पड़ी। 

खबरों की मानें तो जैकलीन बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट कर चुकी हैं, लेकिन जब यह रिश्ता टूटा तो जैकलीन का नाम डायरेक्टर साजिद खान के साथ भी जुड़ा। 

जैकलीन की पहली फिल्म अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख के साथ थी भले ही ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर नही चली। इसके बाद जैकलीन ने 'मर्डर 2', 'हाउसफुल 2' 'किक' 'रेस 3' जैसी फिल्में की है।  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.