Monday, May 29, 2023
-->
hardik pandya tie the knot with wife natasa as hindu retuals

लाल जोड़े में Natasa ने ली मंडप में एंट्री, दुल्हन बनी वाइफ को देख Hardik ने दिए ऐसे रिएक्शन

  • Updated on 2/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stenkovic) के साथ दोबारा शादी कर ली है। वैलेंनटाइन डे के मौके पर दोनों ने उदयपुर में क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी रचाने के बाद, 15 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए हैं। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 

 

हार्दिक-नताशा ने हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
हार्दिक और नताशा की हिंदू रीति -रिवाज से शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। शादी की फोटोज को हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में दुल्हा-दुल्हन बने हार्दिक और नताशा काफी अच्छे लग रहे हैं। अपनी शादी में हार्दिक की दुल्हनिया ने लाल जोड़े मे मंडप पर एंट्री ली। इस दौरान हार्दिक ने जैसे ही दुल्हन नताशा को देखा वह खूशी से उनकी ओर दौड़ पड़े। वहीं, एक फोटो में वह नताशा का घूंघट उठाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान हार्दिक काफी क्यूट एक्सप्रेशन दे रहे हैं। फोटोज को शेयर करते हुए हार्दिक ने कैप्शन में लिखा है- 'अब और हमेशा।' 

लाल जोड़े में खूबसूरत लगीं नताशा
लुक की बात करें तो, लाल जोड़े में नताशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने गोल्डन और रेड कॉम्बिनेशन का ब्राइडल लंहगा पहना हुआ था। जिसके साथ नताशा ने कुंदन की ज्वैलरी कैरी की हुई थी। माथे पर लाल बिंदी और न्यूड मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कम्पील्ट किया। वहीं, कुछ फोटोज में नताशा रेड कलर की साड़ी में भी नजर आई हैं। वहीं, दुल्हे हार्दिक ने भी दुल्हन के मेचिंग गोल्डन शेरवानी पहनी थी। जिसमें वह काफी हैंडसंम लग रहे थे। 

 

कोरोना काल में की थी कोर्ट मैरिज
बता दें कि साल 2020 में नताशा के साथ हार्दिक ने कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन कोरोना के कारण इस शादी में कम लोग ही शामिल हो पाए थे। अब हार्दिक और नताशा ने तीन साल दोबारा से रीति-रिवाजों से शादी कर ली है। नताशा और हार्दिका एक 2 साल का बेटा भी है अगस्तया जिसका जन्म 2020 में हुआ था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.