Saturday, Apr 01, 2023
-->
harnaz sindhu pays tribute to sushmita sen-lara dutta at miss universe 2023 pageant

Harnaaz Sindhu ने मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट में सुष्मिता सेन-लारा दत्ता को दिया ट्रिब्यूट

  • Updated on 1/16/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज कौर संधू हाल ही में अमेरिका मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट में पहुंची थी। हरनाज ने इस साल की मिस यूनिवर्स बोनी गेब्रियल को ताज पहनाया। इस पेजेंट में हरनाज ने फाइनल वॉक किया। इस दौरान हरनाज के गाउन ने सभी का ध्यान खींचा। 

हरनाज सिंधू ने पूर्व मिस यूनिवर्स को दिया ट्रिब्यूट
मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट में हरनाज सिंधू का का ग्रैंड वेलकम किया गया था। इस दौरान हरनाज ने मिस यूनिवर्स के रूप में स्टेज पर वॉक किया। इस दौरान हरनाज ने स्टेज पर पहुंच सभी को नमस्ते करके अभिवादन किया और प्लाइंग किस भी दी। वॉक के दौरान हरनाज इमोशनल भी हो गई थी। हालांकि, इस दौरान हरनाज ने जो गाउन पहना था वह बेहद यूनिक और खास था। इस गाउन में इंडिया की दो पूर्व मिस यूनिवर्स यानी सुष्मिता सेन और लारा दत्ता की फोटो छपी थीं। फोटो में दोनों पूर्व मिस यूनिवर्स के पेजेंट विनर मोमेंट की झलक देखने को मिली।

 

सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब 
हरनाज ने अपने इस गाउन से सुष्मिता सेन और लारा दत्ता को ट्रिब्यूट दिया। मिस यूनिवर्स के इस अंदाजा ने फैंस दिल जीत लिया। बता दें कि सुष्मिता सेन पहली इंडियन मिस यूनिवर्स 1994 में चुनी गई थी। जिसके बाद ये खिताब लारा दत्ता ने साल 2000 में अपने नाम किया। वहीं करीब दो दशकों के बाद साल 2021 में हरनाज सिंधू के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा था। 
 


 

comments

.
.
.
.
.