Wednesday, Sep 27, 2023
-->
haryanvi dancer sapna choudhary second look from cannes film festival

Cannes से सपना चौधरी का दूसरा लुक आया सामने, शॉर्ट ड्रेस में हरियाणा की क्वीन ने बिखेरा जलवा

  • Updated on 5/21/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल को शुरू हुए आज 6 दिन हो गए हैं। ऐसे में कान फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने लुक से सभी को दीवाना बना रहीं हैं। इसी बीच हरियाणा की डासिंग क्वीन सपना चौधरी ने भी कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर इतिहास रच दिया। सपना के पहले लुक के धमाल मचाने के बाद अब कान से उनका दूसरा लुक भी सामने आ गया है। 

कान से सपना चौधरी का दूसरा लुक हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का रेड कार्पेट का ये दूसरा लुक तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सपना व्हाइट और पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस के साथ डांसर ने मैचिंग ईयरिंग्स के साथ बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है, जिसमें सपना की खूबसूरती देखते ही बन रही है। 

इससे पहले सपना चौधरी ने 30 किलो का फ्लोरल एंब्राइड्री हाई नेक गाउन पहना था। जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। इन तस्वीरें में से डांसर का नमस्ते और हैलो... हाय वाला स्टाइल सबसे ज्यादा वायरल हुआ था।

सपना के अलावा कान से ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर उर्वशी रौतेला, सारा अली खान, मानुषी छिल्लर समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के मशहूर फिल्मेकर और नेशनल अवॉर्ड विनर मधुर भंडारकर भी शिरकत करेंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.