नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस (Bigg Boss) का घर अपने खूबसूरती के लिए हर साल चर्चा में रहता है। पिछले 13 सीजन से घर में सुबह गाने से होती है जिसपर घर से सदस्य डांस करते हैं। हालांकि बीती रात दिखाए गए एपिसोड़ में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी सदस्यों के होश उड़ा दिए।
Instagram पर यह पोस्ट देखें Colors TV (@colorstv) द्वारा साझा की गई पोस्ट घर में हुई कुछ अजीब घटनाए मंगलवार को दिखाए गए एपिसोड की शुरुआत किचन से होती है। जहां पर एजाज और पवित्रा रहते हैं। पवित्रा कहती हैं कि उन्होंने गैस बंद कर दिया था लेकिन जब वो किचन में आती हैं तो वो सुबह ऑन रहता है। ये देखकर वो एजाज से कहती हैं कि क्या उन्होंने गैस ऑन की इसपर एजाज कहते हैं कि नहीं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि वो हमेशा बाहर सोते हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि कई बार उनके पास से कुछ काली परछाई गुजरी हो। धूम 2 की 14 वीं सालगिरह पर बोले श्यामक डावर- मेरे पास रितिक और ऐश्वर्या थे इसलिए मुझे... Instagram पर यह पोस्ट देखें Colors TV (@colorstv) द्वारा साझा की गई पोस्ट पवित्रा ने इसके बाद रुबीना और निक्की भी कहती हैं कि वो रात भर सो नहीं पाई। घर के हर सदस्यों को लगता है कि कोई अनजान शक्ति घर में हैं।एपिसोड के अंत में एजाज पवित्रा से कहती हैं कि रात में किसी ने मेरे गाल पर मारा जिसके बाद वो बहुत डरगई। आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब घर में कुछ ऐसी घटनाए हो रही हो। इससे पहले भी सीजन में घर से सदस्य ऐसी ही घटनाओं पर चर्चा कर चुके हैं। टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 (Bigg boss) को कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने अलविदा कह दिया है। इस शो से बाहर आते ही उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए अपने पिता कुमार सानू पर हमला किया। मराठी भाषा के अपमान के वक्त पर कुमार सानू ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपना पक्ष रखा था और जान का परवरिश पर सवाल भी उठाया था। उसी सवाल का जवाब देते हुए जान ने कहा कि कुमार सानू ने पिता की कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाई हैं। इसलिए उन्हें मेरी परवरिश पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं हैं। जॉर्जिया एंड्रियानी और मिका सिंह का गाना 'रूप तेरा मस्ताना' का ट्रेलर हुआ आउट ! मां ने की हम सभी की परवरिस पिता पर निशाना साधते हुए जान ने कहा कि हम तीन भाई है और हमारी परवरिश मां रीटा भट्टाचार्य ने की है। मेरे पिता कभी भी हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं बने। मैं ये नहीं जानता हूं कि उन्होंने कभी भी हमें सपोर्ट नहीं क्यों नहीं किया। इससे पहले भी कई सेलेब्स के तलाक हो चुके हैं और वो लोग एक दूसरे से दूर भी रहते हैं लेकिन वो सभी अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी हमारा सपोर्ट नहीं किया। पुलकित ने शुरु की अपनी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' की तैयारी उन्हें बोलने का कोई हक नहीं जान ने आगे कहा कि पिता ने हममें से किसी से भी संपर्क रखने से मना कर दिया था। ऐसे में अब वो मेरी परवरिस पर सवाल उठा रहे हैं। उनको कोई हक नहीं है कि वो ऐसा कुछ बोल सकें। मां ही थी जिन्होंने हमारी परवविस की मां और पिता बनकर।bigg boss 14 bigg boss house bigg boss 14 contestants scared eijaz khan rubina dilaik pavitra punia comments
Colors TV (@colorstv) द्वारा साझा की गई पोस्ट
घर में हुई कुछ अजीब घटनाए मंगलवार को दिखाए गए एपिसोड की शुरुआत किचन से होती है। जहां पर एजाज और पवित्रा रहते हैं। पवित्रा कहती हैं कि उन्होंने गैस बंद कर दिया था लेकिन जब वो किचन में आती हैं तो वो सुबह ऑन रहता है। ये देखकर वो एजाज से कहती हैं कि क्या उन्होंने गैस ऑन की इसपर एजाज कहते हैं कि नहीं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि वो हमेशा बाहर सोते हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि कई बार उनके पास से कुछ काली परछाई गुजरी हो।
धूम 2 की 14 वीं सालगिरह पर बोले श्यामक डावर- मेरे पास रितिक और ऐश्वर्या थे इसलिए मुझे...
Instagram पर यह पोस्ट देखें Colors TV (@colorstv) द्वारा साझा की गई पोस्ट पवित्रा ने इसके बाद रुबीना और निक्की भी कहती हैं कि वो रात भर सो नहीं पाई। घर के हर सदस्यों को लगता है कि कोई अनजान शक्ति घर में हैं।एपिसोड के अंत में एजाज पवित्रा से कहती हैं कि रात में किसी ने मेरे गाल पर मारा जिसके बाद वो बहुत डरगई। आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब घर में कुछ ऐसी घटनाए हो रही हो। इससे पहले भी सीजन में घर से सदस्य ऐसी ही घटनाओं पर चर्चा कर चुके हैं। टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 (Bigg boss) को कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने अलविदा कह दिया है। इस शो से बाहर आते ही उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए अपने पिता कुमार सानू पर हमला किया। मराठी भाषा के अपमान के वक्त पर कुमार सानू ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपना पक्ष रखा था और जान का परवरिश पर सवाल भी उठाया था। उसी सवाल का जवाब देते हुए जान ने कहा कि कुमार सानू ने पिता की कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाई हैं। इसलिए उन्हें मेरी परवरिश पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं हैं। जॉर्जिया एंड्रियानी और मिका सिंह का गाना 'रूप तेरा मस्ताना' का ट्रेलर हुआ आउट ! मां ने की हम सभी की परवरिस पिता पर निशाना साधते हुए जान ने कहा कि हम तीन भाई है और हमारी परवरिश मां रीटा भट्टाचार्य ने की है। मेरे पिता कभी भी हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं बने। मैं ये नहीं जानता हूं कि उन्होंने कभी भी हमें सपोर्ट नहीं क्यों नहीं किया। इससे पहले भी कई सेलेब्स के तलाक हो चुके हैं और वो लोग एक दूसरे से दूर भी रहते हैं लेकिन वो सभी अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी हमारा सपोर्ट नहीं किया। पुलकित ने शुरु की अपनी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' की तैयारी उन्हें बोलने का कोई हक नहीं जान ने आगे कहा कि पिता ने हममें से किसी से भी संपर्क रखने से मना कर दिया था। ऐसे में अब वो मेरी परवरिस पर सवाल उठा रहे हैं। उनको कोई हक नहीं है कि वो ऐसा कुछ बोल सकें। मां ही थी जिन्होंने हमारी परवविस की मां और पिता बनकर।bigg boss 14 bigg boss house bigg boss 14 contestants scared eijaz khan rubina dilaik pavitra punia comments
पवित्रा ने इसके बाद रुबीना और निक्की भी कहती हैं कि वो रात भर सो नहीं पाई। घर के हर सदस्यों को लगता है कि कोई अनजान शक्ति घर में हैं।एपिसोड के अंत में एजाज पवित्रा से कहती हैं कि रात में किसी ने मेरे गाल पर मारा जिसके बाद वो बहुत डरगई। आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब घर में कुछ ऐसी घटनाए हो रही हो। इससे पहले भी सीजन में घर से सदस्य ऐसी ही घटनाओं पर चर्चा कर चुके हैं।
टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 (Bigg boss) को कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने अलविदा कह दिया है। इस शो से बाहर आते ही उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए अपने पिता कुमार सानू पर हमला किया। मराठी भाषा के अपमान के वक्त पर कुमार सानू ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपना पक्ष रखा था और जान का परवरिश पर सवाल भी उठाया था। उसी सवाल का जवाब देते हुए जान ने कहा कि कुमार सानू ने पिता की कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाई हैं। इसलिए उन्हें मेरी परवरिश पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं हैं।
जॉर्जिया एंड्रियानी और मिका सिंह का गाना 'रूप तेरा मस्ताना' का ट्रेलर हुआ आउट !
मां ने की हम सभी की परवरिस पिता पर निशाना साधते हुए जान ने कहा कि हम तीन भाई है और हमारी परवरिश मां रीटा भट्टाचार्य ने की है। मेरे पिता कभी भी हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं बने। मैं ये नहीं जानता हूं कि उन्होंने कभी भी हमें सपोर्ट नहीं क्यों नहीं किया। इससे पहले भी कई सेलेब्स के तलाक हो चुके हैं और वो लोग एक दूसरे से दूर भी रहते हैं लेकिन वो सभी अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी हमारा सपोर्ट नहीं किया।
पुलकित ने शुरु की अपनी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' की तैयारी
उन्हें बोलने का कोई हक नहीं जान ने आगे कहा कि पिता ने हममें से किसी से भी संपर्क रखने से मना कर दिया था। ऐसे में अब वो मेरी परवरिस पर सवाल उठा रहे हैं। उनको कोई हक नहीं है कि वो ऐसा कुछ बोल सकें। मां ही थी जिन्होंने हमारी परवविस की मां और पिता बनकर।
कमलनाथ का राम मंदिर चंदे और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा...
किसानों की ट्रैक्टर परेड: कई और समूह पंजाब से दिल्ली रवाना, हरियाणा...
अगर ‘सीधा संपर्क’ नहीं हुआ है तो यह यौन हमला नहीं है : हाई कोर्ट
अर्नब व्हाट्सएप चैट : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे...
'किसान संसद' में किसानों ने सरकार को चेताया- नहीं होने देंगे एक भी...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा