Sunday, Sep 24, 2023
-->
heena-panchal-hot-dance-on-tip-tip-barsa-panni-video-goes-viral

Video: मुंबई की बारिश में इस एक्ट्रेस ने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस कर लगाई आग

  • Updated on 7/13/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई की तेज बारिश ने जहां सबका हाल बुरा किया हुआ हैं एक्ट्रेस हिना पंचाल इस मौसम का पूरा सुफ्त उठाते हुए नजर आ रही हैं। हिना बारिश में भिगते हुए घर की छत पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें हिना पापुलर गानें 'टिप-टिप बरसा पानी' में डांस कर रही हैं। 

रिलीज से पहले मुश्किल में फंसी सनी लियोन की बायोपिक, 'कौर' शब्द को लेकर हुआ विवाद

बता दें कि हिना को बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा से कंपेयर किया जाता है। कहा जाता है कि हिना मलाइका जैसी दिखती है और एक बार आपको इस वीडियो में लगेगा मलाइका ही डांस कर रही हैं।

Navodayatimes

बारिश में हिना की ड्रेस उनके लुक को चार चांद लगा रहा है। बारिश में डांस करती हिना काफी हॉट लग रही है। देखिए वीडियो। 

 

The climate tempt me to perform on #tiptipbaraspaani ... hope you guys like it . #hotness #hotmess. #Boldandbeautiful #diva #sunlight #actor #Bollywood #Tollywood #instapic #instdaily #blogger #instafollw #happy #attitude #goodvibes #motivation #positivity #smile #vision #fashiondiaries #amazing#Performer #swag #love #excited#monsoonvibes

Posted by Heena Panchal on Tuesday, July 10, 2018

 

हिना ने अब तक कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए हैं। 'मोहल्ले में हुक्का', 'बेवड़ा-बेवड़ा', 'बेबो-बेबो', 'राजू ओ राजू', 'टकमक-टकमक' और 'बलम बंबई' उनके प्रमुख आइटम डांस हैं। वैसे हिना को तेलुगु फिल्मों के अलावा तमिल और बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।

Navodayatimes

हिना ने अब तक, 'हम हैं तीन खुराफाती' (2014), 'लाइफ में ट्विस्ट है' (2014), 'जस्ट गम्मट' (2015), 'मिस टनकपुर हाजिर हों' (2015), 'लोड्डे' (2015), 'रत्न मंजरी' (2015), 'यगावरयिनुम ना काक्का' (2015), 'बाबूजी एक टिकट बम्बई' (2016) जैसी फिल्मों में काम किया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.