Friday, Sep 29, 2023
-->
hema malini shares beautiful glimpse of new parliament house

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ ने शेयर की नए संसद भवन की खूबसूरत झलक, देखिए Inside pics

  • Updated on 5/29/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। हेमा मालिनी बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने के साथ-साथ राजनिती में भी नाम कमा रही है। हाल ही में एक्ट्रेस और राजनेत्री हेमी मालिनी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए दिल्ली पहुंची थीं। इस दौरान वे फ्लोरल पिंक साड़ी में दिखाई दीं। उन्होंने इस खास अवसर पर काफी फोटोज क्लिक करवाईं जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की हैं। हेमा को इन फोटोज में नए संसद की खूबसूरत दीवारों के साथ पोज देते देखा जा सकता है। हेमा मालिनी ने ट्विटर पर नए संसद भवन के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं। 

— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 28, 2023

एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज ट्वीट के जरिए शेयर की और लिखा 'सुंदर नए संसद भवन के उद्घाटन पर, जो एक बहादुर नई दुनिया में भारत के कदमों को प्रदर्शित करेगा और हमें सभी उन्नत राष्ट्रों के बीच जगह का गौरव प्रदान करेगा। जय हिंद। #MyParliamentMyPride.' 

— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 28, 2023

फोटोज में हेमा मालिनी संसद भवन के अंदर दीवारों पर बनी खूबसूरत पेंटिंग्स और डिजाइन्स के साथ पोज देते दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'खूबसूरती से तैयार की गई इमारत की और फोटोज। दीवारों पर पैनलों और भित्ति चित्रों में हमारी सभी ऐतिहासिक महिमा दिखाई देती है। उन सभी कलाकारों को बधाई जिन्होंने इस दृष्टि को वास्तविकता बनाने के लिए इतनी मेहनत की है। देखने लायक और निश्चित रूप से एक दृश्य इंतज़ार के काबिल।' 

— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 28, 2023

एक ट्वीट में अपनी फोटोज पोस्ट करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा, 'कांस्य का लंबा नक्काशीदार पैनल सागर मंथन को दर्शाता है।' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.