Monday, Sep 25, 2023
-->
himesh reshamiya come back with his iconic cap

सालों बाद फिर हिमेश ने पहनी अपनी 'Iconic Cap', फैंस कर रहे जमकर तारीफ

  • Updated on 10/11/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya) को उनके सुपरहिट गानों के लिए जाना जाता है। वहीं हाल में रेलवे स्टेशन पर गा कर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) को उन्होंने रातों रात स्टार बना दिया। सिंगिंग के अलावा हिमेश एक्टिंग करते भी देखे जा चुके हैं। एक समय था जब हिमेश कोई भी गाना अपनी टोपी के बिना नहीं गाते थे। उनका ये लुक काफी वायरल हुआ था, वहीं कई सालों बाद एक बार फिर हिमेश ने अपना वो लुक धारण कर लिया है।

रानू मंडल पर हिमेश हैं इस कदर मेहरबान, अब उदित नारायण के साथ दिया चांस!

अपनी आइकोनिक कैप के साथ फिर नजर आए हिमेश
उस दौरान हिमेश के गानों के साथ उनकी 'आइकोनिक कैप' (Iconic Cap) भी काफी हिट थी। उनकी कैप उनकी पहचान बन गई थी। वहीं अब इतने सालों बाद हिमेश को कैप पहन कर गाना गाते देखा जाएगा। हाल ही में हिमेश ने अपने इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमे वो कैप पहने नजर आ रहे हैं।

रानू मंडल को लेकर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये कुछ.....

नए गाने में फिर से कैप पहने आएंगे नजर
बता दें हिमेश ने ये कैप लुक यूं ही नहीं रखा है। उनके इस लुक के पीछे एक खास वजह है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि हिमेश पूरे 8 साल बाद इस लुक में नजर आए हैं। अपने शुरुआती दिनों में हिमेंश ये लुक रखा करते थे। 

रानू मंडल के दूसरे गाने 'आदत' का मेकिंग वीडियो Viral, सुनकर हो जाएंगे इमोशनल

अब उन्होंने ये लुक अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy and Heer) के एक सॉन्ग के लिए रखा है। उन्होंने अपने इस लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को भी हैरान कर दिया है। फैंस भी उनके इस लुक को फिर से देख काफी खुश हैं।

लता मंगेशकर के नकल न करने वाले बयान पर रानू मंडल ने दिया ये जवाब...

रानू मंडल को बना दिया स्टार
साथ ही बता दें कि इन दिनों हिमेश रेशमिया (Himesh reshamiya) भी रानू पर काफी महरबान हैं। रानू ने हिमेश के साथ कई गानें रिकॉर्ड किए हैं, वहीं अब एक बार फिर वो हिमेश के साथ एक गाना रिकॉर्ड करती नजर आईं। लेकिन इस रिकॉर्डिंग में खास बात ये थी कि रानू और हिमेश के साथ मशहूर सिंगर उदित नारायण (Udit narayan) भी इस गाने का हिस्सा हैं।

सामने आया इंटरनेट की सेंसेशन रानू मंडल के पहले गाने का टीजर, आज रिलीज होगा गाना

रानू मंडल का एक और गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस गाने को भी हिमेश रेशमिया ने ही बनाया है। वहीं इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान उदित नारायण को भी इनके साथ गाना गाते देखा गया। अपने इस नए गाने की रिकॉर्डिंग की वीडियो हिमेश ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.