Sunday, Apr 02, 2023
-->
hina khan photoshoot for manish malhotra nooraniyat collection jsrwnt

मनीष मल्होत्रा के ‘Nooraniyat’ क्लेक्शन में सोशल मीडिया पर छाईं हिना खान

  • Updated on 4/3/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हिना खान (hina khan) ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वो मनीष मल्होत्रा के लिए फोटोशूट करवाते हुए दिखाई दे रही हैं। हिना खान इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।

हिना ने मनीष मल्होत्रा ​​के नए क्लेकशन नूरानियत (nooraniyat)को लेकर फोटोशूट करवाया था जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। हिना खान फोटोशूट में मनीष मल्होत्रा ​​के साथ भी पोज दिए। हिना ने जो लहंगा पहना है, वो बेहद खूबसूरत है।

हिना से पहले क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan) ने भी दुल्हन के रूप में गजब का फोटोशूट करवाया था, जो मनीष मल्होत्रा का नुरानियत कलेक्शन ही था। दुल्हन के जोड़े में सारा बला की खूबसूरत लग रहीं थी। 

इस सीरीयल में नजर आने वाली हैं हिना खान
वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक सिम्पल बहू का किरदार निभाने वाली हिना अब अपनी करियर में काफी आगे बढ़ चुकी हैं। अब अपनी किस्मत आजमाने के लिए हिना ने बॉलीवुड की तरफ अपना रुख कर लिया है। पिछले साल ही उनकी फिल्म hacked रिलीज हुई थी जिसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।बात चाहे छोटे पर्दे की बहू अक्षरा की हो या फिर बिग बॉस की स्ट्रोंगेस्ट कंटेस्टेंट, हिना ने हर जगह अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल की है। उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। 

नागिन 5 में भी आ सकती हैं नजर
 ये भी जानकारी दे दें कि हिना बहुत जल्द एकता कपूर (Ekta Kapoor) की अपनी आगामी सीरियल 'नागिन 5' (Naagin 5) में नजर आने वाली हैं। खबरें आ ही हैं कि एकता 'नागिन 5' की तैयारी में जोरों-शोरों से जुटी हुई हैं जिसके लिए उन्हें किसी फ्रेश और फेमस चेहरे की तलाश है। इसी बीच एकता के किसी एक करीबी सूत्र ने बताया कि वे इस सीरियल में हिना खान और इश्कबाज फेम सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) को कास्ट करने की प्लैनिंग कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर दोनों की गजब की फैंन फॉलोइंग है।

पढ़े बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.