Wednesday, Mar 29, 2023
-->
hina khan put an end to the news of breakup with rocky said my love life

हिना खान ने रॉकी संग ब्रेकअप की खबरों पर लगाया विराम, कहा- ' मेरी लव लाइफ...'

  • Updated on 12/17/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी की सक्सेसफुल एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं। दोनों करीब 8 सालों रिलेशनशिप में हैं। हिना और रॉकी की जोड़ी उनके फैंस को भी काफी पसंद हैं। लेकिन हाल ही में दोनों की ब्रेकअप की खबरों से फैंस को तगड़ा झटका लगा था। 

हिना ने ब्रेकअप को लेकर तोड़ी चु्प्पी 
दरअसल, हाल ही में हिना खान ने अपने एक पोस्ट से धोखे के बारे में बात की थी। जिसके बाद उनकी पोस्ट को देख फैंस अंदाजा लगाने लगे थे कि रॉकी ने हिना को धोखा दिया है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है। पोस्ट वायरल होने के बाद ब्रेकअप की अफवाहों ने खूब तूल पकड़ा था। लेकिन इन अफवाहों पर उस वक्त विराम लग गया था जब हिना ने अपनी और रॉकी तुर्की वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थी। अब हिना ने खुलकर अपने ब्रेकअप की खबरों पर सफाई दी है। हिना की वो पोस्ट उनकी आने वाले प्रोजेक्ट षडयंत्र को लेकर थी। 

लव लाइफ को लेकर कही ये बात 
हिना खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि- "जैसे ही मैने धोखा वाला पोस्ट शेयर किया मेरे दोस्त हैरान रह गए थे। मुझे बहुत मैसेज मिले कि सब ठीक है? करिश्मा तन्ना ने भी मुझे मैसेज किया और पुछा कि क्या हुआ...वे सब डर हुए थे....उसके बाद ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ने लगी थी। पर टचवुड है कि, मेरी लव लाइफ अच्छी चल रही है।"


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.