Wednesday, Mar 22, 2023
-->
hina khan share a beautiful picture on instagram

हिना खान ने इस खूबसूरत अंदाज में ढाया कहर, फैंस हुए दीवाने

  • Updated on 9/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों को दीवाना बनाने वाली टीवी जगत की फैशनिस्टा हिना खान (hina khan) की तस्वीरें खूब चर्चा में बनी रहती हैं। अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहने के लिए हिना आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती हैं। हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोईंग है। वहीं एक बार फिर हिना खान सुर्खियों में आ गईं हैं। हिना ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है। जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

इस फोटो में हिना ने डार्क पिंक कलर का इंडो वेंस्टर्न ड्रेस पहना है जिसमें में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। 

इससे पहले हिना ने कुछ फोटोज शेयर करते हुए बताया था कि वो अपने होम टाउन में हैं। हिना का जन्म कश्मीर में हुआ है। कश्मीर की शान माना जाने वाला चिनार का पेड़ साफ तौर पर हिना की फोटो में दिख आ रहा है। 

इस सीरीयल में नजर आने वाली हैं हिना खान
वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक सिम्पल बहू का किरदार निभाने वाली हिना अब अपनी करियर में काफी आगे बढ़ चुकी हैं। अब अपनी किस्मत आजमाने के लिए हिना ने बॉलीवुड की तरफ अपना रुख कर लिया है। पिछले साल ही उनकी फिल्म hacked रिलीज हुई थी जिसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।बात चाहे छोटे पर्दे की बहू अक्षरा की हो या फिर बिग बॉस की स्ट्रोंगेस्ट कंटेस्टेंट, हिना ने हर जगह अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल की है। उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है।  

comments

.
.
.
.
.