Sunday, Jun 04, 2023
-->
hindu sena protest against laxmmi bomb sosnnt

हिंदू सेना ने Laxmmi Bomb को बैन करने की रखी मांग, कहा- जिस देवी की हम पूजा करते हैं...

  • Updated on 10/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार (Akshay kumar) और कियारा अडवाणी (kiara advani) स्टारर फिल्म  'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) का जबसे ट्रेलर (trailer) रिलीज हुआ है फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं ट्रेलर को लेकर लोगों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिले हैं। लेकिन अब फिल्म पूरी तरह से विवादों से घिरी हुई नजर आ रही है। इस समय कई संगठ ने फिल्म के खिलाफ मोर्चा जारी कर दिया है जिसमें से राष्ट्रीय हिंदू सेना (hindu sena) का भी नाम शामिल है। 

Laxmmi Bomb को लेकर बोले राघव लॉरेंस- उठाना चाहता था ट्रांसजेंडर समुदाय का मुद्दा लेकिन...

हिंदू सेना ने खोला लक्ष्मी बॉम्ब के खिलाफ मोर्चा
राष्ट्रीय हिंदू सेना ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखा है जहां वे फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के नाम को लेकर आपत्ती जताई है और पत्र में चेतावनी भी देते हुए ये भी लिखा है कि 'अगर फिल्म का नाम नहीं बदला जाता है तो रिलीज के समय उनके कार्यकर्ता हर सिनेमा घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।'

वहीं हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि 'हिंदू सेना ने प्रकाश जावड़ेकर को एक चिट्ठी लिखी है। हमने मांग की है कि लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स, कास्ट के खिलाफ एक्शन लिया जाए क्योंकि उन्होंने फिल्म के जरिए हिंदू देवी लक्ष्मी का अपमान करने की कोशिश की है।'

दरअसल, हिंदू सेना का मानना है कि जिस लक्ष्मी मां की हम पूजा करते हैं उनके नाम के आगे बॉम्ब शब्द का इस्तेमाल करना निंदनीय है। हिंदू समुदाय को उकसाने के लिए फिल्म के मेकर्स ने इसका नाम लक्ष्मी बॉम्ब रखा है। इसके अलावा पत्र में लव जिहाद का भी मुद्दा उठाया। हिंदू सेना ने लिखा कि  फिल्म में हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की से प्यार करते दिखाया गया है. इसी आधार पर हिंदू सेना की तरफ से रिलीज से पहले फिल्म का नाम बदलने की मांग की गई है। वहीं पूरे हिंदू समुदाय से अपील की गई है कि वे इस फिल्म का बायकॉट करें। वहीं देखा जाए तो आए दिन फिल्म को लेकर कोई ना कोई विवाद सामने आ रहा है। कभी किसी को फिल्म के टाइटल से दिक्कत हो रही है तो किसी को फिल्म के कंटेंट से आपत्ती हो रही है। 

Laxmmi Bomb का धमाकेदार ट्रेलर हुआ OUT, इस दिवाली सभी पर बरसने आ रही 'लक्ष्मी'

ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगे अक्षय कुमार
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय पहली बार ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं अपने डायरेक्टर लॉरेंस सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। उन्होंने मेरे भीतर के एक छुपे अस्तित्व की पहचान कराई, जिसकी मुझे खबर तक नहीं हुई।

यह किरदार उन सभी किरदारों से अलग है, जिन्हें मैंने कभी निभाया है। अक्षय ने बताया कि 150 फिल्में करने के बाद भी, मैं वास्तव में हर एक दिन सेट पर होने के लिए और अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने, अपने बारे में अधिक सीखने के लिए उत्साहित था। उन्होंने आगे कहा, इस फिल्म ने मुझे लैंगिक समानता को लेकर अपने विचारों को और पावरफुल बनाना सिखाया है। जो भी आप जीवन में चाहते हो बनो, लेकिन अज्ञानी मत बनो।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.