Sunday, Sep 24, 2023
-->
hollywood-actress-vanessa-marquez-shot-dead-bypolice

एक खिलौने की वजह से इस हॉलीवुड एक्ट्रेस की हुई मौत

  • Updated on 9/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस वनीसा मार्केज के बारे में बेहद ही दुखद खबर सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 49 साल की वनीसा मार्केज ने हाल ही में मजाक मजाक में अपनी जान गंवा दी। सूत्रों के मुताबिक, मार्केज ने पुलिस पर खिलौना वाली बंदूक तान दी थी, जिस वजह से पुलिस ने वनीसा को वहीं के वहीं शूट कर दिया और उनकी मौत हो गई।

Navodayatimes

 ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने दिव्या दत्ता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि यह पूरा मामला वनीसा के साउथ पासाडेना स्थित घर का है। पुलिस गुरुवार को पूछताछ के लिए वनीसा के साउथ पासाडेना स्थित घर पर पहुंची थी। जहां पुलिस और वनीसा के बीच तकरीबन 1.5 घंटे तक बातचीत चली। जिसके बाद वनीसा ने मजाक में अपनी खिलौना वाली बंदूक को निकाल कर पुलिस को डराना की कोशिश की। जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने वनीसा को शूट कर दिया।

Navodayatimes

हालांकि जब पुलिस ने बाद में देखा तो पता चला कि वनीसा के हाथ में एक खिलौने वाली गन थी। एक्ट्रेस वनीसा के बारे में कई साल पहले से खबरें आ रहीं थी कि डिप्रेशन की समस्या थी। साथ ही उन्हें ओसीडी और शॉपिंग एडिक्शन भी हो गया था। जिस वजह से उनका मांसिक संतुलन बेहद खराब हो गया था। उनकी हालत बिल्कुल भी सही नहीं थी। 

पढ़ें आखिर क्यों करण जौहर ने रणबीर कपूर को बताया 'बेस्ट पति'

आपको बता दें कि ये बात साल 2005 की है। तब से लेकर अब तक वे इस खतरनाक बीमारी से जूझ रही थीं। साल 2005 में ही वनीसा ने खुद अपनी इस बीमारी का खुलासा  एक टीवी सीरीज 'इंटरवेंशन' में किया था।

Navodayatimes

जिसके बाद उनकी मानसिक दिक्कत समय के साथ बढ़ती ही गई। इतनी ज्यादा उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी कि एक दिन उनके एक पड़ोसी ने ही पुलिस को यह खबर दी कि वनीसा की मानसिक हालत पहले से कहीं ज्यादा खराब हो गई है।बताते चलें कि फेमस टीवी सीरीज ईआर की वजह से ही उनको पहचान मिली थी जो कि साल 1994 से 1997 में आता था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.