Sunday, Sep 24, 2023
-->
hollywood critics association told the reason why jr ntr absence at award function

इस वजह से हॉलीवुड क्रिटिक्स अवॉर्ड फंक्शन में नहीं पहुंचे NTR जूनियर, एसोशिएशन ने खुद किया खुलासा

  • Updated on 2/28/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने एक नया इतिहास रचकर पूरी दुनिय में परचम लहरा दिया है। वहीं हाल ही में इस फिल्म को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है। इस इवेंट में फिल्म के निर्देशक और एक्टर राम चरण शामिल हुए, लेकिन जूनियर एनटीआर नजर नहीं आए। साउथ एक्टर की गैर मौजूदगी से सोशल मीडिया पर लोगों ने कई सवाल खड़े करना शुरू कर दिए। अब इस पर एसोसिशन की तरफ से बयान सामने आया है। 

हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवॉर्ड में क्यों नहीं जूनियर एनटीआर!
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने जूनियर एनटीआर के इस इवेंट में शामिल न होने का कारण बताते हुए ट्वीट  किया जिसमें एसोसिएशन ने बताया कि "डीयर आरआरआर के फैंस और सोपर्टर्स, हमने एनटीरामा राव जूनियर को इस अवॉर्ड फंक्शन के लिए इनवाइट किया था लेकिन वह इंडिया में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। और वह जल्दी ही अपना अवॉर्ड प्राप्त करेंगे। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद - द हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन।"

दुनिया भर में मिले प्यार और स्नेह के कारण ही फिल्म ने हॉलीवुड क्रिटिक्स अवॉर्ड में अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार अपने नाम किए हैं। बता दें कि आरआरआर को बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट सॉन्ग नाटू-नाटू, स्पॉटलाइट अवॉर्ड के साथ -साथ बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है।
 

comments

.
.
.
.
.