Sunday, Sep 24, 2023
-->
hollywood-movie-mortal-engines-released-worldwide

आश्चर्यजनक दुनिया दिखाती है 'मॉर्टल इंजन्स'

  • Updated on 12/8/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘द लॉर्ड्स ऑफ द रिंग' और 'द हॉबिट' जैसी फिल्मों में अपने शानदार विजुअल इफेक्ट्स और ग्राफिक्स के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले  क्रिश्चियन रिवर्स अब एक निर्देशक के तौर पर आपके सामने आए हैं। जी हां, उनकी फिल्म 'मॉर्टल इंजन्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म अवॉर्ड विनिंग फिलिप रीव की किताब पर आधारित है जिसे 2001 में स्कॉलास्टिक द्वारा प्रकाशित किया गया था।

Navodayatimes

Navodayatimes

यह फिल्म एक एपिक एडवेंचर है जो कि ऑस्कर अवॉर्डी विजुअल इफेक्ट आर्टिस्ट क्रिश्चियन रिवर्स द्वारा निर्देशित है। इसके साथ ही इस फिल्म के स्क्रीनप्ले अकादमी अवॉर्ड विजेता और 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' जैसी फिल्म के तीन निर्माताओं फ्रैंक वॉल्श, फिलीपा बॉयन्स और पीटर जैक्सन द्वारा लिखा गया है। फिल्म में केन मैकगोघ, केविन स्मिथ, ल्यूक मिलर और डेनिस यू की डिजिटल टीम द्वारा विजुअल इफैक्ट्स दिए गए हैं।

Navodayatimes

यह फिल्म जेन विनर (द हॉबिट ट्रायोलॉजी), अमांडा वॉकर (द हॉबिट ट्रायोलॉजी), और डेबोरा फोर्ट (गूजबम) के साथ-साथ वॉल्‍श और जैक्‍सन द्वारा प्रोड्यूस की गई है। केन कामिन्स (द हॉबिट ट्रायोलॉजी) बॉयेंस के साथ एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में टीम में शामिल हैं। इस फिल्म को यूनिवर्सल द्वारा वर्ल्डवाइड डिस्ट्रिब्यूट किया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.