Wednesday, Oct 04, 2023
-->
home-minister-amit-shah-attended-a-special-screening-of-samrat-prithviraj

गृह मंत्री अमित शाह को पसंद आई अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज'

  • Updated on 6/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म से मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म इस शुक्रिवार को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

गृह मंत्री को पसंद आई फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म'सम्राट पृथ्वीराज'
वहीं रिलीज से पहले कल यानी 1 जून को दिल्ली के चाणक्य थियेटर में होम मिनिस्टर अमित शाह के लिये 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां वे अपने परिवार संग 'सम्राट पृथ्वीराज' देखने पहुंचें। वहीं फिल्म देखने के बाद अमित शाह ने  फिल्म की जमकर तारीफ की है और इसके साथ ही फिल्म की पूरी टीम को बधाई भी दी है।  


फिल्म की बात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'सम्राट पृथ्वीराज' ना सिर्फ एक अद्वितीय योद्धा की कहानी है, जिसने हमारी मातृभूमि के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी, बल्कि ये हमारी संस्कृति की महानता को भी दर्शाती है। वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह से तारीफ सुनने के बाद अक्षय कुमार बेहद खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर गृह मंत्री का तहे दिल से शुक्रिया अदा भी किया है। 
 

comments

.
.
.
.
.