Friday, Mar 24, 2023
-->
housefull-4-watch-more-on-television

टीवी पर Housefull 4 ने बनाया नया रिकोर्ड, जानें कैसे

  • Updated on 3/5/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साजिद नाडियाडवाला की 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) सैटेलाइट पर एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) साबित हो रही है क्योंकि फिल्म ने चार पीक टाइम स्क्रीनिंग के बाद 4.75 करोड़ इम्प्रेशन जमा किए हैं, जबकि पिछली रिकॉर्ड-धारक फिल्म गोलमाल अगेन (Golmaal Again) के साथ 4.56 करोड़ के इंप्रेशन दर्ज किए थे।

अबतक Social Media से रही दूर करीना कपूर क्या इंस्टाग्राम पर आयेंगी नजर?

फिल्म बनी सबसे बड़ी कॉमेडी एंटरटेनर
फिल्म सैटेलाइट रन पर सबसे बड़ी कॉमेडी एंटरटेनर बन गई है और बाहुबली 2 (Bahubali 2) के बाद दूसरे नंबर पर आती है, जिसने चार स्क्रीनिंग के बाद 6.75 करोड़ से अधिक इंप्रेशन दर्ज किए थे। 'हाउसफुल 4' ने अपनी पहली दो स्क्रीनिंग के साथ टेलीविजन पर अपनी ऐतिहासिक छाप छोड़ी दी है और जुडवा 2 (Judwa 2), गोलमाल अगेन, टाइगर जदा है, बागी 2 (Baghi 2) , 2.0 (हिंदी) और टोटल धमाल (Total Dhamal) जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को टेलीविजन पर पीछे छोड़ दिया है।

कोरोना वायरस से घबराईं आयुष्मान खुराना की पत्नी, कहा- डरावनी है दिल्ली की हालत

बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई
इन सभी फिल्मों का इंप्रेशन लगभग 2.50 करोड़ था। वही, गोलमाल अगेन का 3.25 करोड़, जबकि हाउसफुल 4 ने अपनी पहली दो स्क्रीनिंग के बाद 3.50 करोड़ इंप्रेशन दर्ज किए है।'हाउसफुल 4' बॉलीवुड (Bollywood) के इतिहास में सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रैंचाइजी फिल्म रही है जो बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही थी।

कैटरीना कैफ की इस खास अंदाज में कार्तिक करेंगे मेहमान नवाजी

अक्षय कुमार के साथ ये कलाकार भूमिकाओं में आये नजर
फिल्म को साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित किया गया था और फॉक्स स्टार स्टूडियो (Fox Star Studio) द्वारा सह-निर्मित व फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किया गया था।पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सनोन (Kriti Sanon), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) दोहरी भूमिकाओं में नजर आये थे।

comments

.
.
.
.
.